पंजाब में किसानों की उन्नति के लिए मान सरकार तेजी से कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य में किसानों को खेती से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. पंजाब में किसानों के लिए कई योजनाएं पर काम हो रहा है. मान सरकार की नीतियों से अब पंजाब के किसान खुशहाल हो रहे हैं.
सिंचाई के लिए 20 हजार सोलर पंप
मान सरकार पूरे राज्य में तकरीबन 20 हजार सोलर पंप बांटेगी. इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
पंजाब में किसानों को अलग-अलग एचपी वाले नए सरफेस और सबमर्सिबल सोलर पंप सेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इन सोलर पंप की खरीदारी पर किसानों को अलग-अलग श्रेणी में सब्सिडी दी जाएगी.
80 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी
सोलर पंप खरीदने के लिए अलग- अलग वर्ग में किसानों को पंप की लागत का 60 प्रतिशत और 80 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी. सोलर पंप से खेतों में फसलों की सिंचाई सुनिश्चित होगी.
डार्क जोन में बनेंगे मददगार
पंजाब के ऐसे ब्लॉक जहां पर सतही पानी जमीन से नीचे काफी गहराई में चला गया है, वह इलाके डार्क जोन बन गए हैं.
डार्क जोन में ये सोलर पंप उन किसानों के बोरवेल पर लगाए जाएंगे जो पहले से ही ड्रिप या फव्वारा विधि से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं. इन सोलर पंप से एक तरह जहां डीजल का खर्चा बचेगा वहीं प्रकृति अनुकूल खेती को प्रोत्साहन मिलेगा.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.