Punjab में महिलाओं को जल्द मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपये, भगवंत मान की सरकार पूरी करेगी दूसरी गारंटी
Punjab News: भगवंत मान की सरकार जल्द ही पंजाब में अपनी दूसरी गारंटी को पूरा करने वाली है. इसके तहर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने मिलेंगे.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया था. भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पंजाब सरकार इस वादे को जल्द ही पूरा कर सकती है. पंजाब की महिला और बाल कल्याण मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर ने दावा किया है कि उनकी सरकार इस वादे को पूरा करने के लिए प्रयासरत है.
बलजीत कौर ने कहा, ''हमारी कोशिश राज्य में महिलाओं की स्थिति सुधारने की है. हम अपने किए गए वादे को पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. जल्द ही यह वादा पूरा होगा. हम अपनी दूसरी गारंटी 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये महीना देंगे.''
बलजीत कौर ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए किए जा रहे और प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार महिला सुरक्षा कानून में और कड़ी व्यवस्थाएं जोड़ने जा रही है. इससे महिलाओं से जुड़े अधिकारों में बढ़ोतरी होगी.''
विपक्ष खड़े कर रहा है सवाल
बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार पंजाब सरकार पर विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनाव के दौरान भी जब आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने का वादा किया था तो कांग्रेस ने पूछा था कि इस गारंटी को पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा.
हालांकि भगवंत मान दावा कर रहे हैं कि वो विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को जल्द ही पूरा करेंगे. भगवंत मान की सरकार 1 जुलाई से राज्य में हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने भी जा रही है.
Punjab News: कोरोना की नई लहर से निपटने के लिए तैयार है पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान ने किए बड़े दावे