Punjab में किसानों को जारी नहीं होगा वारंट, भगवंत मान की सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाई
Punjab News: पंजाब में किसानों को लोन नहीं भर पाने पर वारंट मिल रहे थे. लेकिन अब भगवंत मान की सरकार ने किसी भी किसान को गिरफ्तार नहीं करने का फैसला लिया है.
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. पंजाब सरकार ने आदेश जारी किया है कि राज्य के किसी भी किसान को लोन नहीं भरने को लेकर वारंट जारी नहीं किया जाएगा. इससे पहले पंजाब सरकार को राज्य के किसान संगठनों ने वारंट के मामले को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को मिल रहे वारंट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का एलान किया. उन्होंने कहा, ''किसानों को मिल रहे वारंट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है. पंजाब के किसी भी किसान को वारंट जारी नहीं होगा.''
पंजाब में हाल ही में कई किसानों को लोन नहीं भर पाने पर वारंट मिले हैं. इसी मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई थी. हरपाल चीमा ने कहा, ''किसी भी किसान को लोन नहीं भर पाने पर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों को कोई वारंट जारी नहीं किए हैं.''
कांग्रेस सरकार पर फोड़ा ठीकरा
हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया है कि जिन किसानों को वारंट मिले हैं वो कांग्रेस की पिछली सरकार ने भेजे थे. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने किसानों के लोन माफ करने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने किसानों के खिलाफ वारंट भेजने शुरू कर दिए. मैं वादा करता हूं कोई किसान गिरफ्तार नहीं होगा. हम नई नीति के साथ किसानों को कर्ज के जाल से बाहर निकालेंगे.''
बता दें कि पंजाब के किसान संगठनों ने किसानों को वारंट मिलने के मामले पर भगवंत मान की सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. किसान संगठनों ने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि अगर बार फसलों को भारी नुकसान हुआ है इसलिए किसी भी किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर ना किया जाए.
Amarinder Singh Raja ने संभाला पंजाब कांग्रेस का चार्ज, बताया किस 3D फॉर्मूला पर करेंगे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)