Punjab News: भगवंत मान सरकार में मंत्री हरजोत बैंस का दावा- 6 महीने से राज्य से खत्म हो जाएगा अवैध रेत खनन
Punjab News: अवैध रेत खनन को आम आदमी पार्टी बड़ा मुद्दा बनाती रही है. अवैध रेत खनन को रोकने के लिए भगवंत मान की सरकार नई नीति लेकर आएगी.
Punjab News: पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार एक्शन में नज़र आ रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अवैध रेत खनन को मुद्दा बड़ा मुद्दा बनाया था. पंजाब के नवनियुक्त खान एवं भूगर्भ विज्ञान मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि राज्य से अवैध खनन की बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए छह महीने में नई नीति लायी जाएगी.
बैंस को जेल विभाग भी सौंपा गया है. उन्होंने मंगलवार को अपने विभागों का प्रभार संभाला. खनन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी कानून सम्मत स्थलों का निर्धारण करने का निर्देश दिया.
हरजोत बैंस ने कहा कि इस संबंध में पंजाब के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा जा रहा है और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा, ''मैं छह महीने में नयी नीति पेश करने जा रहा हूं जिसमें पंजाब में अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाने पर बल दिया जाएगा.''
पंजाब सरकार ने जारी की हेल्पलाइन
बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर अवैध रेत खनन के आरोप लगाती रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चमकौर साहिब जाकर अवैध रेत खनन के वीडियो भी बनाए थे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के पीछे इस मुद्दे को बेहद अहम माना जा रहा है.
भगवंत मान ने सरकार बनाने के बाद से ही विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. पंजाब में भ्रष्टाचार के खात्म के लिए पंजाब सरकार की ओर से एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन का आगाज किया गया है.
Bhagwant Mann ने किया दावा- भगत सिंह के सपने को पूरा करने के लिए करेंगे दिन-रात एक