Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने 50 दिन का समय हो चुका है. इसी के मद्देनज़र सीएम भगवंत मान की ओर से पार्टी विधायकों की अहम मीटिंग बुलाई गई. भगवंत मान ने विधायकों से राज्य के बजट (वित्तवर्ष 2022-23) के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से सुझाव मांगने को कहा गया है. भगवंत मान ने अपने विधायकों से राज्य सरकार के हालिया फैसलों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचारित करने के लिए भी कहा है.
बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी मौजूद थे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के लगभग सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया.
पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को कहा था कि वह वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के बजट के लिए आम जनता से सुझाव मांगेगी और इसे 'जनता बजट' कहा जाएगा. समाज के सभी वर्गों की राय जानने के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया गया है.
विधायकों से कही गई यह बात
विधायकों से किसानों को चावल की सीधी बुवाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपने प्रयासों को कड़ा करने के लिए कहा गया. राज्य सरकार द्वारा घटते भूमिगत जल के स्तर की जांच के लिए 1,500 रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि देने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है.
राज्य सरकार ने धान की सीधी बुवाई तकनीक के माध्यम से धान की बुवाई करने वाले प्रत्येक किसान को 1,500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. राज्य के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि बैठक का एजेंडा सभी विधायकों के मुद्दों को सुनना था.
Navjot Singh Sidhu पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, लिया जा सकता है सख्त एक्शन