Punjab News: पंजाब सीएम भगवंत मान ने मंगलवार (16 मंगलवार) को पटियाला में एक नए अत्याधुनिक बस स्टैंड का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर भी थे. इस बस स्टैंड का निर्माण लगभग 61 करोड़ की लागत से हुआ है. इस अवसर पर सीएम मान ने कहा कि बस स्टैंड पर 45 काउंटर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां से रोजाना करीब 1500 बसें चलेंगी. मान ने कहा कि बस स्टैंड पर सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट भी लगाई गईं हैं. सीएम ने कहा कि यह अत्याधुनिक बस स्टैंड है. शहर के पिछले बस स्टैंड भी चालू रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम राज्य में अन्य बस स्टैंडों का भी जीर्णोद्धार करेंगे.
बस स्टैंड पर क्या मिलेंगी सुविधाएं
बस स्टैंड पर 41 बस काउंटर बनाए गए हैं और 4 लिफ्ट लगाई गई हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. बस स्टैंड की छत पर सोलर पैनल लगाए हैं, वहीं स्टैंड के बेसमेंट में पार्किंग का इंतजाम किया गया है. बस स्टैंड की पहली मंजिल पर 3 शोरूम, 2 फूड कोर्ट और पूछताछ ऑफिस है, दूसरी मंजिल पर 2 सोने के कमरे, एक कॉमर्शियल शोरूम और एक लॉकर है.
'किसानों की आय बढ़ाने के लिए जालंधर के लोगों ने किया वोट'
इस मौके पर सीएम मान ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि जालंधर के लोगों ने बिजली के बिल कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए वोट किया है. हम जालंधर में एक कैबिनेट मीटिंग करेंगे और उसमें लोगों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
'राज्य में अलग-अलग समय पर होगी धान की बुवाई'
उन्होंने कहा कि हम राज्य के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर धान की बुवाई करेंगे. इससे चुनिंदा जिलों को धान की बुवाई का पर्याप्त समय, बिजली और कार्यबल मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि ऑफिस के काम के घंटों में बदलाव का स्वागत किया गया है और इससे खर्च बचाने में मदद मिली है.
यह भी पढ़ें: 40 साल बाद पता चला रिटायर्ड फौजी को दी जा रही थी ज्यादा पेंशन, तो हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला