Bhagwant Mann दिल्ली के साथ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर घिरे, कांग्रेस ने लगाया यह आरोप
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली दौरे पर अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन किया. इस एग्रीमेंट को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं.
Punjab News: दिल्ली के साथ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट साइन करने के बाद से ही पंजाब की भगवंत मान सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर राज्य के हितों के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने दावा किया कि अब पंजाब सरकार को अरविंद केजरीवाल चलाएंगे.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को आड़े हाथों लिया है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि भगवंत मान को ये बात स्वीकार कर लेनी चाहिए कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली से पंजाब को चलाएंगे.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने समझौते पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की ओर से जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से छोड़ देना है. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ''पंजाब सरकार का ऐसा कदम राज्य के अधिकारों के साथ समझौता है.''
सिद्धू ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी नाखुशी जताई और कहा, ''नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट की आड़ में मुख्यमंत्री मान ने पंजाब की स्वायत्ता का समर्पण कर दिया. इससे अरविंद केजरीवाल को पंजाब के अंदरूनी मामलों में असंवैधानिक हस्तक्षेप और नियंत्रण की अनुमति मिल गई है. इससे पंजाब की गरिमा को ठेस पहुंची है.''
वहीं, आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ऐसा कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकिचाएगी, जिससे पंजाब और इसके लोगों को फायदा पहुंचता हो. उन्होंने कहा, ''दिल्ली इसे क्यों चलाएगी? पंजाब की सरकार राज्य की जनता द्वारा चुनी गई है.''
Navjot Singh Sidhu बना सकते हैं अलग फ्रंट, इन वजहों से तेज हुए कयास