Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोग पिछले 44 साल में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को मौका देते-देते थक गए हैं. भगवंत मान ने दावा किया कि इस बार राज्य के लोग उनकी पार्टी की सरकार चाहते हैं.
मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो संगरूर लोकसभा क्षेत्र में आती है. मान संगरूर से दो बार के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में आने पर माफिया राज, बेरोजगारी, महंगाई, मादक पदार्थों की समस्या और कृषि संकट जैसे कुछ प्रमुख मुद्दे से निपटने के लिए काम करेगी.
भगवंत मान ने कहा, ''लोगों ने कांग्रेस को 25 साल और बादल परिवार को 19 साल दिए. ये पार्टियों पिछले 44 साल में कुछ नहीं कर पाईं और अब भी एक और मौका चाहती हैं. लोग उन्हें मौके देते-देते थक गए हैं, लेकिन ये पार्टियों मौका मांगते-मांगते नहीं थकीं.''
अमरिंदर सिंह और प्रकाश बादल पर बोला हमला
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं और चाहते हैं कि अगली सरकार आप की हो, क्योंकि उन्हें पता है कि इस पार्टी ने दिल्ली में भी काम किया है और यहां भी करेगी. शिअद पर निशाना साधते हुए मान ने कहा, ''प्रकाश सिंह बादल 94 साल की उम्र में चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उनके बेटे सुखबीर बादल को लोगों ने स्वीकार नहीं किया.''
भगवंत मान ने कहा कि शिअद के वरिष्ठ नेता तीसरी बार यह कहकर वोट मांगेंगे कि यह उनका आखिरी चुनाव है. साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने 2017 में कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है और अब वह फिर चुनाव लड़ रहे हैं. मान ने बादल और अमरिंदर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''ये नेता लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं.''