Bhagwant Mann ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी को ना किसी का साथ देना है, ना ही साथ लेना है
Punjab News: भगवंत मान पंजाब को अतिरिक्त बिजली नहीं मिलने के फैसले से नाराज हैं. भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब के हकों को छीनने का आरोप लगाया है.
Punjab News: केंद्र के फैसलों के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया है. विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. भगवंत मान ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार को ना ही साथ देना है और ना ही किसी का साथ लेना है.''
भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर अतिरिक्त बिजली नहीं देने का आरोप लगाया. भगवंत मान ने कहा, ''दिल्ली में कोई भी काम करना हो तो उपराज्यपाल से अनुमति मांगनी पड़ती है वहां CM का कुछ नहीं चलता क्योंकि वहां सरकार किसी और पार्टी की बनी हुई है. पंजाब ने केंद्र सरकार से एक्स्ट्रा बिजली मांगी लेकिन हमें मना कर दिया गया और हरियाणा को दे दिया.
भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर हमला बोला है. साथ नहीं देने का आरोप लगाते हुए पंजाब के सीएम ने कहा, ''दूसरी तरफ पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास तो कहां है साथ? ना आपको साथ देना है और ना ही आपको साथ लेना है.''
भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियम लागू करने का फैसला किया है. पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसे राज्य के हकों पर हमला बताया है.
शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब की राजधानी बनाने को लेकर भगवंत मान ने प्रस्ताव भी पेश किया. भगवंत मान की सरकार ने केंद्र सरकार के चंडीगढ़ को पूरी तरह से पंजाब को सौंपने की मांग की है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र आज से शुरू, इस फैसले के खिलाफ पेश होगा प्रस्ताव