Bhagwant Mann Marriage Highlights: गुरप्रीत कौर संग सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, शादी में ये लोग रहे मौजूद
Bhagwant Mann Marriage Highlights: सीएम भगवंत मान की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपरिवार आएंगे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहेंगे.
LIVE
![Bhagwant Mann Marriage Highlights: गुरप्रीत कौर संग सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, शादी में ये लोग रहे मौजूद Bhagwant Mann Marriage Highlights: गुरप्रीत कौर संग सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, शादी में ये लोग रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/2f18db97dee08d463c256db293efa39d1657177090_original.jpg)
Background
Bhagwant Mann Marriage Highlights: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सीएम मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर से हो रही है. इस शादी समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेतामौजूद रहेंगे. 48 वर्षीय सीएम भगवंत मान, साल 2018 में हरियाणा के मुलाना में महर्षि माकंर्डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस करने वाली गुरप्रीत कौर से शादी करेंगे.
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने इंद्रप्रीत कौर से शादी की थी. हालांकि साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. पहली पत्नी से भगवंत मान के दो बच्चे हैं - बेटा दिलशान और बेटी सीरत. ये दोनों फिलहाल अमेरिका में रह रहे हैं. दोनों बच्चे सीएम भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बताया, ‘‘मान साहब एक निजी समारोह में कल विवाह कर रहे हैं. उनका विवाह डॉ. गुरप्रीत कौर से होगा.’’
ये लोग शामिल होंगे भगवंत मान की शादी में
मान की मां, बहन, संबंधी और कुछ अन्य अतिथि इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. राज्य के मंत्रियों हरजोत बैंस तथा अमन अरोड़ा और राघव चड्ढा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. हरजोत बैंस ने कहा, ‘‘अपने मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं. मैं जीवनभर उनके आपसी प्यार, सम्मान और सहयोग की कामना करता हूं.‘‘ कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी मान को बधाई और शुभकामनाएं दी.
भगवंत मान साल 2014 और साल 2019 में दो बार संगरूर से सांसद थे. इसी साल मार्च में उन्होंने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में कांग्रेस को हराकर प्रचंड जीत हासिल की थी.
भगवंत मान और गुरप्रीत भाभी को विवाह की ढेरों शुभकामनायें- केजरीवाल
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज डॉ गुरप्रीत संग शादी के बंधन में बंध गए. उनके विवाह कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. वहीं केजरीवाल ने भगवंत मान और उनकी पत्नी को ट्वीट कर शादी की बधाई भी दी. अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, " भगवंत मान और गुरप्रीत भाभी को विवाह की ढेरों शुभकामनायें. आप दोनों को भगवान खूब खुश रखे और दुनिया की सारी ख़ुशियाँ दें."
सीएम भगवंत मान ने अपनी नई दुल्हनियां के साथ शादी की सारी रस्में पूरी की
सीएम भगवंत मान ने अपनी नई दुल्हनियां के साथ शादी की सारी रस्में पूरी कर ली हैं. नवविवाहित जोड़े सहित बाकी के मेहमान अरदास करते हुए नजर आए.
भगवंत मान के आनंद कारज के दौरान सीएम केजरीवाल भी रहे मौजूद
भगवंत मान के आनंद कारज के दौरान सीएम केजरीवाल भी रहे मौजूद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कनाडाई दूतावास के कौंसुल जनरल ने दी शादी की बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉक्टर गुरप्रीत कौर से चंडीगढ़ स्थित आवास पर शादी की. इसी क्रम में कनाडाई दूतावास के कौंसुल जनरल पैट्रिक हेबर्ट ने सीएम को बधाई दी. हेबर्ट ने ट्वीट में लिखा, "चंडीगढ़ में शादी के लिए बेहद खूबसूरत दिन. मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर को बधाई और सुखी जीवन की शुभकामनाएं!"
सीएम भगवंत मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीर
सीएम भगवंत मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)