Bhagwant Mann Marriage Highlights: गुरप्रीत कौर संग सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, शादी में ये लोग रहे मौजूद
Bhagwant Mann Marriage Highlights: सीएम भगवंत मान की शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपरिवार आएंगे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहेंगे.
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज डॉ गुरप्रीत संग शादी के बंधन में बंध गए. उनके विवाह कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. वहीं केजरीवाल ने भगवंत मान और उनकी पत्नी को ट्वीट कर शादी की बधाई भी दी. अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, " भगवंत मान और गुरप्रीत भाभी को विवाह की ढेरों शुभकामनायें. आप दोनों को भगवान खूब खुश रखे और दुनिया की सारी ख़ुशियाँ दें."
सीएम भगवंत मान ने अपनी नई दुल्हनियां के साथ शादी की सारी रस्में पूरी कर ली हैं. नवविवाहित जोड़े सहित बाकी के मेहमान अरदास करते हुए नजर आए.
भगवंत मान के आनंद कारज के दौरान सीएम केजरीवाल भी रहे मौजूद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉक्टर गुरप्रीत कौर से चंडीगढ़ स्थित आवास पर शादी की. इसी क्रम में कनाडाई दूतावास के कौंसुल जनरल पैट्रिक हेबर्ट ने सीएम को बधाई दी. हेबर्ट ने ट्वीट में लिखा, "चंडीगढ़ में शादी के लिए बेहद खूबसूरत दिन. मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर को बधाई और सुखी जीवन की शुभकामनाएं!"
सीएम भगवंत मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीर
CM भगवंत मान के आंनद कारज संपूर्ण हो चुके हैं. सिख धर्म में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाज़िरी में विवाह संपन्न होता है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में परिजनों और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी की
पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. दूल्हा बने भगवंत मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद हैं.
सांसद राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी नेता और सीएम भगवंत मान के साथ तस्वीर ट्वीट की.
कोई भी भोजन बिना मिठाइयों के पूरा नहीं होता है और भागवत मान की शादी में मेहमानों के लिए फ्रेश फ्रूट ट्रिफ़ल, मूंग दाल हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई और ड्राई फ्रूट रबड़ी जैसी कई तरह की मिठाइयाँ होंगी. हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए कई तरह के सलाद भी अवेलेबल रहेंगे.
भगवंत मान की शादी में मेहमानों के लिए खास मेन्यू रखा गया है. न्यूज एजेंसी एनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मान की शादी में मेहमानों को कड़ाही पनीर, तंदूरी कुलचे, दाल मखनी, नवरतन बिरयानी, मौसमी सब्ज़ियां, खुबानी भरवां कोफ्ता, लसग्ना सिसिलियानो और बुरानी रायता सहित बेस्ट इंडियन और इटेलियन कुजिन का स्वाद चखने को मिलेगा.
पंजाब सीएम की शादी में शामिल होने के लिए राघव चड्ढा पहुंच चुके हैं. इस दौरान चड्ढा ने पंजाबी में कहा कि 'साडे वीर दा ब्याह'. वहीं आप सांसद ने मान के साथ अपनी एक खास फोटो भी ट्वीट की है
पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है कि मेरे छोटे भाई आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भागवंत मान जी को बधाई . दुनिया की सारी खुशी मान जी को मिले.
न्यूज एजेंसी आईएएनस के हवाले से खबर आ रही है कि शादी के चंद घंटे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दुल्हनिया ने कहा कि ,’शुभ दिन आ गया है.’
सीएम भगवंत मान की मां की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा फिर से अपना घर बसाए. मां की इच्छा पूरी करने के लिए मान ने फिर से शादी करने का फैसला किया. भगवंत मान के लिए लड़की भी उनकी मां और बहन ने ही चुनी है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान की ये दूसरी शादी है. उनका 6 साल पहले तालाक हो चुका है. उनकी पहली पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके दोनो बच्चे भी आए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में शरीक होने के लिए आप सांसद राघव चड्ढा उनके आवास पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान चड्ढा ने कहा कि, "उनकी मां का सपना था कि अपने बेटे का घर फिर से बसते हुए देखें. एक छोटा सा कार्यक्रम रखा है सिर्फ घर परिवार के लोग शामिल होंगे. दिल्ली CM परिवार के साथ कुछ देर में पहुंचने वाले हैं. "
सीएम भगवंत मान आज डॉ गुरप्रीत कौर से शादी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच सीएम हाउस में ही आनद कारज की रस्में होंगी. दरअसल पालकी साहिब सीएम हाउस आ चुके हैं, जिस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी है, इस लिए विवाह की रसम अंदर ही की जाएंगी. वहीं 10.30 बजे अरविंद केजरीवाल को लेने हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा और भगवंत मान के OSD सुखबीर सिंह और राजवीर सिंह एयर पोर्ट जायेंगे.
भगवंत मान की होने वाली दुल्हनियां डॉ गुरप्रीत कौर उनके परिवार के काफी करीबी हैं. पंजाब के सीएम मान और डॉक्टर गुरप्रीत कौर पहले से एक दूसरे को जानते थे. बता दे कि मान की शादी की सारी तैयारी आप के प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा के कंधों पर है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ देर में चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं.
पंजाब CM भगवंत मान की शादी पर राघव चड्ढा ने कहा कि कल एक छोटा-सा समारोह रखा है जिसमें घर परिवार के लोग होंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी भी अपने परिवार के साथ उस समारोह में हिस्सा लेंगे.
चंडीगढ़ में पंजाब CM भगवंत मान की शादी पर राघव चड्ढा ने कहा कि हम सबके लिए बहुत खुशी का लम्हा है और मान साहब के जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है..तो मैं मान साहब और उनके घर वालों को बधाई देता हूं. परिवार में एक नया सदस्य जुड़ने वाला है तो हम सब खुश है.
सीएम भगवंत मान, डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करेंगे. गुरुवार को चंडीगढ़ में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शादी होगी.
आप सांसद राघव चड्ढा पार्टी नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचे.
बैकग्राउंड
Bhagwant Mann Marriage Highlights: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सीएम मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर से हो रही है. इस शादी समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेतामौजूद रहेंगे. 48 वर्षीय सीएम भगवंत मान, साल 2018 में हरियाणा के मुलाना में महर्षि माकंर्डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस करने वाली गुरप्रीत कौर से शादी करेंगे.
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने इंद्रप्रीत कौर से शादी की थी. हालांकि साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. पहली पत्नी से भगवंत मान के दो बच्चे हैं - बेटा दिलशान और बेटी सीरत. ये दोनों फिलहाल अमेरिका में रह रहे हैं. दोनों बच्चे सीएम भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने बताया, ‘‘मान साहब एक निजी समारोह में कल विवाह कर रहे हैं. उनका विवाह डॉ. गुरप्रीत कौर से होगा.’’
ये लोग शामिल होंगे भगवंत मान की शादी में
मान की मां, बहन, संबंधी और कुछ अन्य अतिथि इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. राज्य के मंत्रियों हरजोत बैंस तथा अमन अरोड़ा और राघव चड्ढा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. हरजोत बैंस ने कहा, ‘‘अपने मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देता हूं. मैं जीवनभर उनके आपसी प्यार, सम्मान और सहयोग की कामना करता हूं.‘‘ कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी मान को बधाई और शुभकामनाएं दी.
भगवंत मान साल 2014 और साल 2019 में दो बार संगरूर से सांसद थे. इसी साल मार्च में उन्होंने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में कांग्रेस को हराकर प्रचंड जीत हासिल की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -