Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दुल्हन ने शादी के कुछ घंटे पहले खुशी जाहिर करते हुए गुरुवार को कहा कि 'शुभ दिन आ गया है.' सीएम की होने वाली दुल्हन गुरप्रीत कौर ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "दिन शगना दा चढेया."


गुरप्रीत ने ट्विटर पर मिट्टी की बेटी लिखा
इस पंजाबी शब्दों का अर्थ है कि उनकी शादी का शुभ दिन आ गया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बरनाला की 80 वर्षीय जंगीर कौर की एक तस्वीर पोस्ट की, जो तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की पोस्टर महिला बन गई थीं. पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल में लिखा, 'मिट्टी की बेटी'.


Bhagwant Mann Marriage Live: सीएम भगवंत मान की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे राघव चड्ढा, कुछ देर में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी करेंगे शिरकत


2019 में भगवंत मान से मिली थीं गुरप्रीत 
सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत कौर गुरुवार को शादी कर रहे हैं. भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. शादी के कार्यक्रम को काफी निजी रखा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दूल्हा-दूल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. सूत्रों का कहना है कि गुरप्रीत 2019 में भगवंत मान से मिली थीं. उन्होंने मान के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी किया था. वो उनके सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आई थीं. गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के मुल्लाना में महर्षि मरक डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है.


मेरे छोटे भाई शादी- केजरीवाल   
वहीं आप के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीआम मान की शादी को लेकर कहा कि, "आज बेहद खुशी का दिन है कि मेरे छोटे भाई आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भागवंत मान को बधाई. उन्हें दुनिया की सारी खुशी मिले."


Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में आज झमाझम बरस सकते हैं बादल, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत