Punjab News: पंजाब में भगवंत मान की नई सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर बड़े दावे कर रही है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार में मंत्री विजय सिंगला ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है. विजय सिंगला ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर वो भ्रष्टाचार में लिप्त हुए तो सरकार उनके खिलाफ बेहद ही कड़ी कार्रवाई करेगी. 


भगवंत मान की सरकार में विजय सिंगला को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. दिल्ली के मॉडल को पंजाब में लागू करने के लिए इस मंत्रालय को बेहद अहम माना जा रहा है. विजय सिंगला ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ दो मीटिंग बुलाई. विजय सिंगला ने साफ कर दिया कि किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सेवा मिलने में कोई चूक नहीं होगी. 


विजय सिंगला ने हालांकि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लैब की कमी पर चिंता जाहिर की है. विजय सिंगला का कहना है कि इसी वजह से मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. विजय सिंगला ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स में आयुषमान भारत बीमा योजना के लागू होने का भी ब्यौरा हासिल किया है. विजय सिंगला ने ऑर्डर दिया है कि इसे सभी हॉस्पिटल्स में जल्द से जल्द पूरी तरह लागू किया जाए.


अकाली दल ने उठाए सवाल


शिरोमणि अकाली दल की ओर से हालांकि भगवंत मान की सरकार के भ्रष्टाचार खत्म करने के दावों पर सवाल खड़े किए गए हैं. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ''हर सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती है. लेकिन वो ऐसे ही बना रहता है. अमरिंदर सिंह ने भी एक हफ्ते में भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा किया था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.''


बता दें कि भगवंत मान ने राज्य में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की शिकायत के लिए एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन लॉन्च की है. इस हेल्पलाइन पर भेजे जाने पर हर शिकायत पर सीधे सीएम भगवंत मान की नज़र रहेगी.


Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ राहुल गांधी 25 मार्च को करेंगे बैठक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित ये नेता रहेंगे मौजूद