Bhagwant Mann Oath Ceremony: पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की लहर चली और इस आंधी में बड़े-बड़े दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा. 92 सीटों पर जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी एक मजबूत सरकार बनाती दिख रही है. वहीं आज भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. भगवंत मान का ये शपथग्रहण अपने आप में अलग है, और खास भी है. दरअसल भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ लेने का फैसला किया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने खास तैयारी भी की है.
बसंती पगड़ी और पीले दुपट्टे दिखेंगे
दरअसल शपथग्रहण को खास बनाने के लिए आम आदम पार्टी ने पूरे समारोह स्थल को बसंती रंग में रंग दिया है. आप की तरफ से अपील की गई है कि समारोह में बसंती रंग की पगड़ी और पीले रंग के दुपट्टे पहनकर आएं. दरअसल ये दोनों ही रंग स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े माने जाते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि भगंवत मान के शपथग्रहण के कार्यक्रम में करीब चार लाख लोग पहुंच सकते हैं.
4 लाख लोगों के शपथ ग्रहण में शामिल होने का अनुमान
इसके अलावा कार्यक्रम की थीम भी रंग दे बसंती रखी गई है. दरअसल शहीद भगत सिंह और उनके साथियों ने ये गाना उस वक्त गाया था जब जेल में उन्हें फांसी दी जा रही थी. साफ है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में एक नए दौर की शुरुआत करने जा रही है. पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल महज तीन सीटों पर सिमटकर रह गए हैं. बीजेपी की हालत काफी बुरी रही और सिर्फ दो सीटें ही हासिल कर सकी.