,Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट फैसले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी की तरफ से सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है.


आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मान ने एक्स पर लिखा, ''आख़िरकार सत्य की जीत हुई. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया. लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई.''


सुप्रीम कोर्ट का फैसला


सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम को पलटते हुए आम आदमी पार्टी (आप) -कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को नया मेयर घोषित किया.


सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी के चुनाव के संचालन में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ 'कदाचार' के लिए मुकदमा चलाने का भी आदेश दिया.  चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मसीह ने जानबूझकर आठ मतपत्रों को विरूपित करने का प्रयास किया.


बीजेपी के पार्षद की हुई थी जीत


बता दें कि बीजेपी के मनोज सोनकर ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की थी. उन्होंने कुलदीप कुमार को हराया था. सोनकर को 16 और कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले सोनकर ने रविवार को मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था.


मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने धांधली के आरोप लगाए. इसके बाद कुलदीप कुमार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुनवाई के दौरान सीजेआई ने वोटिंग प्रक्रिया का वीडियो देखने के बाद अधिकारी अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही शीर्ष अदालत ने गठबंधन के उम्मीदवार को मेयर घोषित किया.


चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बहाने CM केजरीवाल का बड़ा संकेत, कहा- 'अगर इंडिया गठबंधन में...'