Punjab News: पंजाब में गन्ना किसानों की बकाया राशि को लेकर विपक्ष ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार को निशाने पर ले लिया है. पंजाब कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला. प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि आठ सौ करोड़ रुपये जारी करने की मांग की. 


प्रताप सिंह बाजवा कादियान विधानसभा सीट से विधायक हैं. हाल ही में कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता चुना है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था. बाजवा ने एक बयान में कहा, ''अभी तक मुझे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.''


प्रताप सिंह बाजवा कहा कि स्थिति हाथ से निकल रही है क्योंकि गन्ना किसानों को फरवरी से भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में फसल की विविधता समय की जरूरत है और इस मुद्दे पर सरकार की अकर्मण्यता से किसानों और विविधता के प्रयासों को नुकसान होगा.


निशाने पर है भगवंत मान की सरकार


बता दें कि विपक्ष ने भगवंत मान की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सीएम भगवंत मान की गैरमौजूदगी में पंजाब के अधिकारियों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की थी. इसको लेकर विपक्ष ने पंजाब की सरकार पर दिल्ली से चलने के आरोप लगाए.


हालांकि भगवंत मान ने इस मामले पर सफाई दी है. भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने अपने अधिकारियों को दिल्ली मीटिंग के लिए भेजा था. इसके साथ ही भगवंत मान ने स्पष्ठ किया कि पंजाब सरकार से जुड़े सारे फैसले वो खुद ले रहे हैं.


Charanjit Singh Channi की मुश्किल अवैध रेत खनन के मामले में बढ़ेगी, ईडी उठा सकती है ये कदम