Punjab News: पंजाब में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एलान किया कि राज्य में एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एडीजीवी रैंक का अधिकारी हेड करेगा.


मंगलवार सुबह भगवंत मान की ओर से राज्य में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर एक अहम बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के बाद सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''राज्य में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया गया है.  एडीजीवी रैंक का अधिकारी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को हेड करेगा.''


बता दें कि भगवंत मान की सीएम पद की शपथ लिए हुए 20 दिन का समय हो चुका है. पहली बार आम आदमी पार्टी की किसी पूरे राज्य में सरकार बनी है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही राज्य में अपराध से जुड़ी हुई घटनाएं ज्यादा चर्चा में आ गई थीं. कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सीएम भगवंत मान पर सवाल उठाए जा रहे थे. इन्हीं बातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है.


पुलिस का भी होगा विस्तार


पंजाब सरकार की ओर से पहले ही पुलिस को और ज्यादा मजबूत करने का दावा किया जा चुका है. भगवंत मान ने सीएम बनने के तुरंत बाद पुलिस में 10 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति का एलान किया था.


बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने कामकाज को मॉडल बनाकर दूसरे राज्यों के सामने पेश करना चाहती है. आम आदमी पार्टी की नज़रें इस साल होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव पर है.


Chandigarh के मुद्दे को लेकर बंटी कांग्रेस, पूर्व मंत्री ने की नई राजधानी बनाए जाने की मांग