Punjab News: पंजाब में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने को मामले को लेकर भगवंत मान की सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है. पंजाब में आप नीत सरकार ने सरकारी आदेशों के बावजूद कथित तौर पर शुल्क बढ़ाने पर 720 निजी स्कूलों के खिला जांच के आदेश दिये. इन स्कूलों में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के माता-पिता ने सरकार से शिकायत की थी, जिसके बाद आदेश दिया गया.


शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिये. उन्होंने ट्वीट किया, ''720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं, जिनके खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.''


पिछले महीने मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया था कि शुल्क नहीं बढ़ाया जाए और बच्चों को कुछ चुनिंदा दुकानों से किताबें, यूनिफॉर्म या स्टेशनरी का अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव नहीं डाला जाए.


भगवंत मान की सरकार ने किया यह दावा


आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि भगवंत मान नीत सरकार राज्य में गुणवत्ता परक और किफायती बुनियादी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले ही स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने के आदेश दिए हैं.


बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार दिल्ली के एजुकेशन मॉडल पर चलने का दावा कर रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल की सरकार के एजुकेशन मॉडल को समझने के लिए दो दिन के दिल्ली दौरे पर भी गए हैं.


Punjab News: कांग्रेस ने भगवंत मान की सरकार को घेरा, किसानों की आत्महत्या नहीं रुकने का लगाया आरोप