जेल में कैसी है CM केजरीवाल की तबीयत? मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मान बोले- 'उन्हें इंसुलिन...'
Bhagwant Mann Met Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात के बाद कहा कि पूरा देश कह रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ जो हुआ वह गलत हुआ है.
![जेल में कैसी है CM केजरीवाल की तबीयत? मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मान बोले- 'उन्हें इंसुलिन...' Bhagwant Mann Punjab Chief Minister Met CM Arvind Kejriwal in Tihar Jail Talked About Health insulin जेल में कैसी है CM केजरीवाल की तबीयत? मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मान बोले- 'उन्हें इंसुलिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/24f3fa2bd2b7f276df33a0d1645d62c11714475065144957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagwant Mann on Arvind Kejriwal Health: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (30 अप्रैल) को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित तौर से जांच की जा रही है और उन्हें इंसुलिन भी दिया जा रहा है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है, उन्हें इंसुलिन मिल रहा है और नियमित जांच हो रही है.''
भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सीएम के बीच एक पखवाड़े में ये दूसरी मुलाकात थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भगवंत मान ने पत्रकारों से कहा कि वह तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से वैसे ही मिले जैसे पहली बार मिले थे. हम दोनों के बीच एक लोहे की जाली और शीशे की दीवार थी. ये नफरत की पराकाष्ठा है. अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा है कि लोगों से कहूं कि उनकी चिंता न करें और वोट करें.''
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल के साथ जो हुआ वह गलत हुआ है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी बेटी का हालचाल भी पूछा. हमने अपने परिवारों के बारे में बात की. उन्होंने मेरी बेटी नियामत के बारे में पूछा, जो अब एक महीने की हो गयी है. सीएम भगवंत मान के अनुसार, उन्होंने पूछा कि पंजाब में कृषि उपज कैसी है और क्या आदर्श आचार संहिता के कारण कोई सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. मैंने उन्हें बताया कि लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं.
बता दें कि सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने उनसे मुलाकात की थी. दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: Raghav Chadha: राघव चड्ढा के खिलाफ YouTube चैनल ने चलाई ऐसी खबर, अब पंजाब पुलिस ने लिया ये एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)