(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा, '13-0 से जीतेंगे'
Bhagwant Mann News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के अच्छे कामों में बाधा पहुंचाई जा रही है. लोकसभा चुनाव में केजरीवाल का हाथ मजबूत करना जरूरी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी काफी सक्रिय दिख रही है. इस बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 13-0 से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि महज साल में आम आदमी पार्टी ने बहुत कुछ अचीव कर लिया. पंजाब सीएम ने 10 साल में आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद भी दिया.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी पार्टी नाम की राजनीति नहीं करती है बल्कि काम की राजनीति करती है. उन्होंने पानी, बिजली से लेकर मोहल्ला क्लिनिक का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को परेशान करने का आरोप लगाया.
पंजाब में AAP 13 सीटों पर जीतेगी- भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी को सभी 13 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने लोगों से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का हाथ मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं. केजरीवाल के अच्छे कामों को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. ऐसे में दिल्ली की सभी सीटों पर आप लोग जीत दिलाकर आम आदमी पार्टी का हाथ मजबूत करें. भगवंत मान ने केंद्र पर निशाने साधते हुए आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस क्यों मिलता है, पता नहीं चल रहा है. अबतक 8 नोटिस दिया जा चुका है.
भगवंत मान का केंद्र और बीजेपी पर हमला
भगवंत मान ने बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने की कोशिश का भी आरोप लगाया. मान ने कहा कि इन्हें सिर्फ यही काम आता है कि कैसे विधायकों को तोड़ा जाए. दिल्ली में 62 विधायक है इसलिए ये तोड़ नहीं पाए. अगर 40 संख्या होती तो अब तक तोड़ देते. पंजाब में भी अगर हमारे विधायकों की संख्या कुछ होती तो वहां भी ये वहीं हाल करते. हिमाचल का हाल क्या कर रखा है, आप देख लीजिए. ये लोग डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं लेकिन पिछले दिनों कठुआ से ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर के आ गया था, वही हाल आज देश का भी है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने आपसी सहमति से गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया है, जबकि दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Punjab News: 'भगवंत मान ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए साधा था संपर्क', नवजोत सिंह सिद्धू का दावा