Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर एक बड़ा एलान किया है. पंजाब सरकार अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली सरकार की राह पर चलते हुए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करेगी. भगवंत मान ने सोमवार को सुबह वीडियो जारी करते हुए कहा कि अब पंजाब सरकार घर घर जाकर राशन मुहैया करवाएगी.


भगवंत मान ने पहले ही एलान कर दिया था कि सोमवार को उनकी सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. भगवंत मान ने वीडियो जारी कर कहा, ''आज मैं आपके सामने यह बात कहने आया हूं कि आपकी पंजाब सरकार घर तक राशन पहुंचाने की स्कीम शुरू करने जा रही है. साफ अनाज या गेंहू आपके घर पर पहुंचेगा.''


भगवंत मान ने आगे कहा, ''आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आपसे पूछा जाएगा कि आप घर हैं. जब आप घर होगे तभी आपको राशन मिलेगा. यह आपके लिए विकल्प है. अगर आप खुद जाकर राशन ले सकते हैं. वहां अगर कोई तोल नाम में कोई कमी है. आपका हक अब आपके दरवाजे पर मिलेगा.''


दिल्ली में लगी हुई है रोक


भगवंत मान ने जानकारी दी कि दिल्ली में भी इस स्कीम को अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लागू किया था. हालांकि दिल्ली में यह स्कीम फिलहाल के लिए चालू नहीं है. इस स्कीम पर रोक लगी हुई है.


बता दें कि पंजाब में सरकार बनाने के बाद से ही भगवंत मान की सरकार एक्शन में है. शनिवार को भगवंत मान की सरकार ने उन किसानों को मुआवजा दिया जिनकी कपास की फसल पिछले साल गुलाबी सुंडी की वजह से खराब हो गई थी. भगत सिंह के शहादत दिवस पर भगवंत मान की सरकार राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत भी कर चुकी है.


Bhagwant Mann आज करने जा रहे हैं पंजाब के हित में बड़ा एलान, पूरा हो सकता है एक और चुनावी वादा