Arvind Kejriwal से मिलने पहुंचे भगवंत मान, पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की मिली सलाह
Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कहा है. साथ ही केजरीवाल का कहना है कि पंजाब सरकार को भगत सिंह के सपने को पूरा करना है.
Punjab News: पंजाब में सरकार बनाने के बाद ही सीएम भगवंत मान लगातार एक्शन में हैं. भगवंत मान (Bhagwant Mann) पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो पंजाब के विकास के लिए दिल्ली की आप सरकार का मॉडल अपनाएंगे. इसी सिलसिले में भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को शहीद भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर की विचारधारा पर सरकार को चलाने की सलाह दी है.
भगवंत मान के साथ राज्यसभा के लिए चुने गए पार्टी पांच सांसद भी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल ने इस मुलाकात में कहा, ''हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है. हमें यह खयाल रखना है कि किसी भी कीमत पर हम अपना लक्ष्य नहीं भूलेंगे. हमें शहीद भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर के सपनों को पूरा करना है.''
भगवंत मान गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे. भगवंत मान ने पहले संसद जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद भगवंत मान पंजाब से चुने गए पांचों राज्यसभा सांसदों को लेकर अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पर पहुंचे.
राज्यसभा में मजबूत हुई आम आदमी पार्टी
बता दें कि आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद एक और बड़ी कामयाबी मिली है. आम आदमी पार्टी के पांच मेंबर राघव चड्डा, हरभजन सिंह, संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन गए हैं.
आम आदमी पार्टी की स्थिति अब राज्यसभा में मजबूत हो गई है. आम आदमी पार्टी के फिलहाल राज्यसभा में 8 सांसद हैं. इतना ही नहीं पंजाब से राज्यसभा की दो और सीटें जुलाई में खाली होने जा रही है. ये दोनों सीटें भी आम आदमी पार्टी के हिस्से में जाना तय है.