Bhagwant Mann on Parampal Kaur Sidhu: पंजाब में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले IAS परमपाल कौर सिद्धू के इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने पर सियासत गरमा गई है. परमपाल कौर सिद्धू के नई दिल्ली में गुरुवार (11 अप्रैल) को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें एक तरह से चेतावनी दी है. पंजाब के सीएम ने साफ तौर से कहा है कि आईएएस अधिकारी के रूप में परमपाल कौर का इस्तीफा राज्य सरकार ने स्वीकार नहीं किया है.
परमपाल कौर सिद्धू ने इसी महीने की शुरुआत में IAS पद से इस्तीफा दे दिया था. परमपाल कौर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं. चर्चा है कि परमपाल कौर भटिंडा से चुनाव लड़ सकती हैं.
सीएम भगवंत मान की परमपाल कौर को चेतावनी!
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आईएएस अधिकारी के रूप में परमपाल कौर जी का इस्तीफा पंजाब सरकार ने स्वीकार नहीं किया. बीबा जी को आईएएस बनने की इतनी जल्दी थी. कैसे छोड़ना है. कृपया समझें कि इस्तीफा कैसे देना है. वरना जिंदगी भर की कमाई खतरे में पड़ सकती है.''
IAS से इस्तीफे के बाद परमपाल कौर बीजेपी में हुईं शामिल
गौरतलब है कि परमपाल कौर सिद्धू ने आईएस के पद से इस्तीफा देने के बाद अपने पति गुरप्रीत सिंह मलूका के साथ नई दिल्ली में गुरुवार (11 अप्रैल) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. परमपाल कौर के आईएएस पद से इस्तीफा देने के पहले से ही बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. परमपाल कौर सिद्धू 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि उनके पति गुरप्रीत सिंह भी शिरोमणि अकाली दल से नाराज चल रहे थे.
राजनीति गलियारों में चर्चा है कि परमपाल कौर सिद्धू भटिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. भटिंडा लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से हो सकता है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से गुरमीत सिंह खुदियान को चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: