Bhagwant Mann की सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर लिया अहम फैसला, इसलिए किया गया टास्क फोर्स का गठन
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन्ना किसानों की आय को लेकर अहम फैसला लिया है. पंजाब सरकार ने एक टास्क फोर्स बनाई है जो किसानों की समस्याएं काम करेगी.
Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. पंजाब के सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की, जो गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करेगी. यह समिति, गन्ने की प्रति एकड़ उपज बढ़ाने के तरीकों की तलाश करेगा, उन्होंने कहा कि कार्यबल तीन महीने में एक मसौदा तैयार करेगा.
चीमा ने कहा कि लुधियाना स्थित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कोयंबटूर स्थित गन्ना प्रजनन संस्थान, पंजाब शुगरफेड के प्रतिनिधि और अन्य विशेषज्ञ इस कार्यबल में शामिल होंगे. चीमा ने कहा कि अगले दो वर्षों में गन्ने की पैदावार कम से कम 100 क्विंटल प्रति एकड़ बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, और इससे किसानों की आय 36,000 रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ जाएगी.
चीमा ने कहा कि गन्ना किसानों को बेहतर किस्मों के बीज उपलब्ध कराने के अलावा सरकार गन्ने की खेती में मशीनीकरण और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण भी देगी.
आम आदमी पार्टी ने किए हैं बड़े वादे
सहकारी चीनी मिलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके आधुनिकीकरण की योजना का भी सरकार मसौदा तैयार करेगी. बयान में कहा गया है कि सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को पीएयू लुधियाना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयंबटूर और वसंतदादा इंस्टीट्यूट के परामर्श से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने और आने वाले बुवाई के मौसम के लिए गन्ने की उच्च उपज देने वाली किस्मों के कम से कम 30 लाख पौधे तैयार रखने का निर्देश दिया है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों की हालत सुधारने और आय बढ़ाने का वादा किया था. किसान आंदोलन के बाद से ही पंजाब में खेती किसानी का मुद्दा काफी ज्यादा चर्चा में रहता है और इसी वजह के चलते आम आदमी पार्टी भी इसे प्राथमिकता पर रख रही है.