Punjab Election 2022: भगवंत मान बोले- कौन से एंगल से गरीब हैं चरणजीत सिंह चन्नी
Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब आदमी बताया जा रहा है. विरोधियों ने कांग्रेस के इस दावे पर सवाल खड़े किए हैं.
Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को 'गरीब आदमी' बताकर सीएम का चेहरा बनाया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के इस दावे पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि राहुल गांधी बताएं चरणजीत सिंह चन्नी कौन से एंगल से गरीब हैं.
भगवंत मान ने इस बात को लेकर बठिंडा में चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने रविवार को चन्नी को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था.
चन्नी के नाम की घोषणा करने से पहले राहुल गांधी ने कहा था, ''पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो गरीब घर से आया हो, जो गरीबी और भूख को समझता हो. यह कठिन फैसला था, लेकिन जनता ने इसे आसान बना दिया.''
पार्टी के अंदर भी उठ रहे हैं सवाल
चन्नी पर राहुल गांधी के बयान पर आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष मान ने भी हमला किया और कहा, ''वह (चन्नी) गरीब आदमी जो पंजाब में दो सीटों चमकौर साहिब और भादौर सीट से चुनाव लड़ रहा है, उसके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है.''
उल्लेखनीय है कि चन्नी भी अकसर चुनाव प्रचार के दौरान खुद के गरीब पृष्ठभूमि से आने का संदर्भ देते हैं. कांग्रेस पार्टी के भीतर राहुल गांधी के चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब बताने के बयान पर सवाल खड़े हो रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि चरणजीतसिंह चन्नी बहुत अमीर व्यक्ति हैं.
Punjab Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के किसानों को सराहा, कहा- दोगुनी आय करने पर काम कर रही है केंद्र सरकार