Punjab Heavy Rain: बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जानने रिलीफ सेंटर पहुंचे भगवंत मान, कहा- 'चिंता न करें, सरकार आपके साथ है'
Punjab Rain Alert: सीएम भगवंत मान लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां रह रहे लोगों का हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. मान की तरफ से लोगों को परेशान न होने को कहा जा रहा है.
![Punjab Heavy Rain: बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जानने रिलीफ सेंटर पहुंचे भगवंत मान, कहा- 'चिंता न करें, सरकार आपके साथ है' Bhagwant Mann reached the relief center to know the condition of the flood affected people, said Don't worry, the government is with you Punjab Heavy Rain: बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जानने रिलीफ सेंटर पहुंचे भगवंत मान, कहा- 'चिंता न करें, सरकार आपके साथ है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/b4c9e85341d68d5e26889c00a2d292be1688985951142774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Heavy Rain: पिछले तीन-चार दिनों में उत्तरी भारत के कई हिस्से में बारिश से तबाही मची हुई है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल जैसे कई राज्यों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इन राज्यों की सरकारें लगातार अपने राज्य के हालात पर नजर बनाए हुए है. पंजाब की बात करें तो यहां भी बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को रिलीफ सेंटर में पहुंचाया जा रहा है. इसी बीच सेल्टर में रह रहे लोगों का हाल जानने सीएम भगवंत मान पहुंचे.
लोगों का हाल जानने पहुंचे सीएम मान
पंजाब के से सीएम भगवंत मान लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां रह रहे लोगों का हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. मान की तरफ से लोगों को परेशान न होने को कहा जा रहा है. हाल ही में भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित लोगों से रिलीफ सेंटर में जाकर मुलाक़ात की. बता दें सेल्टर में लोगों के लिए खाना और साफ पानी का प्रबंध है, इसके अलावा बच्चों के लिए दूध का भी प्रबंध है. सीएम ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि, लोग चिंता न करें, AAP की सरकार जनता के साथ है.
प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
इसके अलावा, राज्य में बारिश से बनी स्थिति पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, मेरी कल गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई. उन्होंने बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछा तो हमने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर हम उनसे संपर्क करेंगे. पटियाला से सूचना है कि वहां नदी खतरे के स्तर तक पहुंच गई है, वैसे ही घग्गर दरिया भी खतरे के निशान के करीब है. अगर जरूरत पड़ी तो NDRF की टीमें तैयार हैं और सेना ने भी कई स्थानों पर अपने शिविर लगाए हैं.
सीएम ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों से काफी पानी आ गया है. सीएम मान के अनुसार प्रशासन लोगों की हर संभव मदद कर रहा है. हर मुश्किल घड़ी में सरकार लोगों के साथ है. लोगों से अपील है कि घबराएं नहीं. आइए साथ आएं और एक-दूसरे की मदद करें, मुश्किल वक्त भी गुजर जाएगा साहस और सहयोग रखना होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)