कंगना रनौत के विवादित बयान पर भड़के सीएम भगवंत मान, बोले- 'कंट्रोल रखो...'
Kangana Ranaut Statement: बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर विवादित बयान के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी की आलोचना की है. सीएम मान ने मांग की कि बीजेपी कंगना रनौत को कंट्रोल करे.
![कंगना रनौत के विवादित बयान पर भड़के सीएम भगवंत मान, बोले- 'कंट्रोल रखो...' Bhagwant Mann Reaction on Kangana Ranaut Controversial Statement on Kisan Andolan कंगना रनौत के विवादित बयान पर भड़के सीएम भगवंत मान, बोले- 'कंट्रोल रखो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/c2715de1ad54f926b1f87f536cd1a55b1724841152598584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagwant Mann on Kangana Ranaut: मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान का हर तरफ विरोध दिखाई दे रहा है. सांसद ने किसान आंदोलन में रेप और मर्डर की बात कही, जिसके बाद से सियासी भूचाल मच गया. बीजेपी नेतृत्व ने भी कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर लिया और एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ये पार्टी के विचार नहीं हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कंगना रनौत के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी सरकार को घेरा है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कंगना रनौत अब जनप्रतिनिधि हैं, वो सांसद बन गई हैं. सांसद बनने के बाद भी वह ऐसे निराधार बयान दे रही हैं. मंडी की जनता ने उन्हें अपनी समस्याएं हल करने के लिए चुना था, लेकिन उस ओर उनका ध्यान नहीं है. कंगना रनौत द्वारा दिए गए ऐसे बयान से अस्थिरता फैल सकती है. जनता के बीच आने के बाद सांसद को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे किसी को चोट पहुंचे."
VIDEO | #Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) speaks on BJP MP Kangana Ranaut's remark over farmers' protest.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ydKWLQQ5mQ
'कंगना रनौत को कंट्रोल करे BJP'- सीएम भगवंत मान
पंजाब मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "बीजेपी ने खुद ही कंगना रनौत के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया और उन्हें गलत ठहराया. लेकिन, बीजेपी को केवल कंगना के बयान से अलग नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें कंट्रोल भी करना चाहिए."
'ऐसे बयान बर्दाश्त के काबिल नहीं'- सीएम मान
सीएम ने आगे कहा, "पंजाबी ऐसे होते हैं कि उनकी प्यार-प्यार में जान भी ले लो, लेकिन पंजाब के खिलाफ ऐसे बयान दोगे, तो गुस्सा आएगा. मैं बीजेपी की सरकार को यही कहूंगा कि अपने सांसदों पर कंट्रोल रखो. कभी कोई किसान आंदोलन पर कुछ कह देता है तो कोई और सांसद कुछ और बोल देता है. ये बर्दाश्त के काबिल नहीं है."
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर बढ़ा गुस्सा, SGPC ने निर्माता को भेजा नोटिस, HC में याचिका दायर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)