Punjab Politics: 'प्यार से मांगों जान भी दे देंगे, छीनने की कोशिश की तो...', गवर्नर की 'धमकी' पर सीएम का जवाब
सीएम मान ने कहा कि राज्यपाल पुरोहित पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने मुझे अब तक 16 चिट्ठियां लिखी हैं. मैं उनमें से 9 के जवाब दे चुका हूं. बाकी के जवाब तैयार हैं.
Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति शासन (President's Rule) की चेतावनी दिए जाने के बाद से ही प्रदेश का सियासी पारा हाई है. अब सीएम ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गर्वनर पर पलटवार किया है.
'जख्मों पर नमक छिड़ने का काम न करें'
उन्होंने कहा, 'गवर्नर साहब पंजाबियों के जज्बातों का टेस्ट ना लो, हम पंजाबियों ने देश को आजादी लेकर दी है. आजादी की रक्षा के लिए हम सीना तानकर खड़े हैं. देश का अन्न से पेट भरने के लिए धरती की उपजाऊ शक्ति और पानी को भी दाव पर लगा दिया, और आप हमें महीने दो महीने बाद चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति शासन लगाने और सरकार गिराने की चेतावनी देते हैं. आप हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने का काम ना करें. हम संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर संविधान ही नहीं रहा तो फिर कैसी राजनीतिक पार्टियां और कैसे विरोधी दल.'
'ये लिखने की गवर्नर ने हिम्मत कैसे की'
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम मान ने आगे कहा, 'गवर्नर की ये लिखने की हिम्मत कैसे हो गई. मैं ये बात सोचकर हैरान हूं. पंजाब की साढ़े तीन करोड़ की जनता की कुर्बानियों के साथ भी छेड़छाड़ है. पंजाब बहुत पीड़ित रहा है. पंजाब के साथ क्या-क्या हुआ है, सब जानते हैं. पंजाबियों की तरफ से मैं आपको कहता हूं कि ऐसे मतो करो, पंजाबियों की प्यार से चाहे जान भी ले लो, लेकिन हमारे हक छिनने की अगर कोशिश की तो हम लड़ना भी जानते हैं.'
'वे तो चिट्ठियां भी ऊपर से लिखवाते हैं'
सीएम मान ने कहा, 'गवर्नर की चिट्टी में एक चीज है जो हमेशा देखने को मिलती है वो पावर हंगर की झलक, उनके अंदर सत्ता की भूख दिखती है. उन्हें ऑर्डर देने की आदत है. वो चिट्ठियां भी शायद ऊपर से लिखवाते हैं. अपने तो सिर्फ उसपर साइन ही करते होंगे.'
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: राज्यपाल की 'धमकी' से भड़की AAP, मालविंदर कंग बोले- ‘BJP का एजेंडा गवर्नर की जुबान पर आया‘