CM Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के दिए संकेत, इसलिए मांगा थोड़ा और वक्त
Punjab News: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. भगवंत मान ने अपनी सरकार के लिए थोड़ा वक्त भी मांगा है.
Punjab News: पंजाब का सीएम बनने के बाद से ही भगवंत मान अपने करीब 50 दिन के कार्यकाल में कई बड़े फैसले ले चुके हैं. भगवंत मान ने दावा किया है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगी. हालांकि भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए जनता से थोड़ा वक्त देने की अपील भी की है.
भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार को अच्छे नतीजे देने के लिए थोड़ा और वक्त चाहिए. पंजाब के सीएम ने कहा, ''हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों और जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हमने अतिक्रमण करने वालों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हमें थोड़ा और वक्त चाहिए. आने वाले दिनों में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.''
मान ने किया यह दावा
मान ने कहा कि पंजाब को लूटने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी और एक-एक पैसा वसूल किया जाएगा. मान ने दावा किया कि उस धन राशि का इस्तेमाल विकास कार्यों, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़कों को बेहतर बनाने में किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''आपने मुझ पर भरोसा जताया है और इससे मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.''
मान ने कहा कि लोग सुझाव दे सकते हैं और वादा किया कि आने वाले समय में पंजाब में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और इस जमीन पर नफरत के बीज नहीं अंकुरित होते हैं. मान की यह टिप्पणी कुछ दिन पहले पटियाला में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Amarinder Singh पंजाब की राजनीति में दोबारा हुए सक्रिय, बीजेपी के साथ कायम रहेगा गठबंधन