पंजाब में आपदा पीड़ितों के साथ मान सरकार
Punjab Government: पंजाब सरकार हर घर तक नल से पानी पहुंचाने पर ध्यान दे रही है. सरकार ने 9 लाख घरों को नल कनेक्शन देकर ग्रामीण इलाकों में 100% कवरेज हासिल कर लिया है.
Punjab News: पंजाब के लोगों की खुशहाली मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्राथमिकता में है. आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए मान सरकार तत्परता से कार्य कर रही है. बिजली, पानी, सड़क और उद्योग के साथ ही मान सरकार जनहित से जुड़े अन्य कार्यों का संचालन भी कर रही है. पंजाब में आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए मान सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है. इससे आपदा पीड़ितों को बड़ा लाभ मिला है.
तत्काल मिल रही सहायता
पंजाब में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंग मान के निर्देश पर पंजाब सरकार तत्परता से कार्य करती है. बाढ़ से प्रभावी आबादी आश्रय देने, भोजन और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसे व्यापक राहत बचाव कार्य तेजी से किए जाते हैं.
मान सरकार पंजाब में विभिन्न आपदाओं में फसल क्षति, मानव जीवन की हानि, पशुधन की हानि, और आवासों की क्षति सहित अन्य नुकसान पर पीड़ितों की मदद कर रही है. चालू वित्तीय वर्ष में मान सरकार ने विभिन्न आपदाओं में पीड़ितों को 490 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है. मान सरकार के कार्यों से पंजाब की जनता को बड़ी राहत मिली है.
मान सरकार का सहयोग
किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मान सरकार हमेशा तैयार रहती है. आपदा प्रबंधन विभाग की विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन के लिए मान सरकार हर वर्ष एक बड़ा बजट आवंटित करती है. आपदा प्रबंधन विभाग दद्वारा की जाने वाली सहायता सही समय पर पीड़ितों को मिले, राहत-बचाव कार्य समय से किए जाएं, इसके लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 1,573 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है.
ए मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 1,549 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. मान सरकार के कार्यों से पंजाब की बड़ी आबादी के जीवनस्तर पर सकारात्मक बदलाव आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)