Punjab News: सिख समुदाय की भावनाओं के मद्देनज़र भगवंत मान की सरकार ने बेहद अहम पहल शुरू की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एसजीपीसी से स्वर्ण मंदिर की गुरबानी का विभिन्न संचार मंचों पर प्रसारण की अनुमति देने की अपील की. भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार सभी संभव सहायता देने और इसका खर्च उठाने को तैयार है.
मान ने कहा कि उनकी सरकार प्रसारण के वास्ते स्वर्ण मंदिर में उन्नत प्रसारण या संचार प्रौद्योगिकी लगाने के लिए तैयार है. फिलहाल एक निजी टीवी चैनल पर गुरबानी प्रसारित की जा रही है. मान ने शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से अनुरोध करते हुए कहा, ''पंजाब सरकार सरबत दा भला का सार्वभौमिक संदेश को फैलाने के लक्ष्य के साथ दुनियाभर में सरब सांजी गुरबानी को पहुंचाने में सभी संभव सहायता दे सकती है.''
भगवंत मान ने कहा कि यह प्रयास संगत को सचखंड श्री हरमंदर साहिब का दर्शन करने के साथ ही आनंदमय गुरबानी को सुनने का मौका प्रदान करेगा. एक वीडियो संदेश में मान ने कहा कि दुनिया के चप्पे-चप्पे में गुरबानी का संदेश पहुंचाना समय की मांग है.
एक्टिव मोड में हैं भगवंत मान
मुख्यमंत्री ने कहा, ''बस एक माध्यम पर आश्रित रहने के बजाय यूट्यूब, मोबाइल एप्प एवं धार्मिक चैनलों जैसे अन्य डिजिटल मंचों के माध्यम से गुरबानी कीर्तन के प्रसारण के लिए दरबार साहिब में हम नवीनतम कैमरों एवं प्रसारण उपकरणों समेत नवीनतम अवसरंचना/ प्रौद्योगिकी प्रदान करेंगे क्योंकि इन मंचों का भी मकसद वही है और ऐसा करने में दुनियाभर में कीर्तन की पहुंच बढ़ जाएगी.''
बता दें कि भगवंत मान सीएम बनने के बाद से ही कई बड़े फैसले ले चुके हैं. भगवंत मान ने गुरुवार को राज्य में अवैध रेत खनन के कारोबार को रोकने के लिए भी बेहद अहम कदम उठाए हैं.
Congress के अंदर की कलह और ज्यादा बढ़ी, नवजोत सिंह सिद्धू पर लगे पार्टी को बर्बाद करने के आरोप