Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने किसान आंदोलन के मुद्दों को उठाया है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए. भगवंत मान ने केंद्र सरकार से किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की अपील भी की.
भगवंत मान ने संसद में किसानों से जुड़े हुए मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा, ''कानून के तहत 14 दिन में गन्ने की कीमत का भुगतान करना होता है. लेकिन मेरे क्षेत्र संगरूर में समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. मेरी मांग है कि गन्ने का समय पर भुगतान किया जाए.''
भगवंत मान ने पीएम मोदी से मुआवजा देने की अपील की है. संगरूर से सांसद ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने तीनों कानूनों को वापस लिया और अपनी गलती मानी. अब किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं. आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए.''
धुरी से लड़ रहे हैं चुनाव
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाया है. लेकिन संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए भगवंत मान प्रचार अभियान को बीच में ही छोड़कर दिल्ली गए. हालांकि 11 फरवरी को भगवंत मान वापस पंजाब आ जाएंगे.
भगवंत मान विधानसभा चुनाव में संगरूर की धुरी विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. भगवंत मान ने 11 फरवरी को धुरी में एक बड़ी जनसभा रखी है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.