Punjab News: पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 615 करोड़ रुपए की लागत से चंद्रयान-3 मिशन पूरा किया है. लेकिन दूसरी तरफ पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार-प्रसार में इससे दोगुनी रकम खर्च कर दी है. जबकि प्रदेश के किसान बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे का इंतजार कर रहे है.
पंजाब बीजेपी मुखिया सुनील जाखड़ का कहना है कि भगवंत मान पंजाब की जनता की मेहनत की कमाई को अपनी राजनीति चमकाने में खर्च कर रहे है. इससे आम आदमी पार्टी की सोच का पता चलता है. जाखड़ ने सीएम मान पर अपनी पार्टी को दूसरे राज्यों में भी राजनीतिक लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पंजाब के खजाने से पैसा खर्च किया जा रहा है.
‘नुकसान की मार झेल रहे किसान’
जाखड़ ने कहा कि पंजाब के लोग बाढ़ की मार से परेशान है, किसान सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे है लेकिन सीएम मान पंजाब का पैसा दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए खर्च कर रहे है. इससे पंजाब के लोगों को क्या फायदा मिलने वाला है.
बादल ने सभी पार्टियों पर बोला हमला
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पेट में दर्द होता है तो इल्जाम सुखबीर सिंह बादल पर लगा देते है. चाहे कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, बीजेपी या फिर कोई पार्टी हो सब बादल के पीछे पड़े है. इनकी तरफ से रोजाना मेरे ऊपर निशाना साधा जाता है. क्योंकि वे जानते हैं कि पंजाबियों, सिखों, किसानों, मजदूरों, सभी की अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल है और यदि आप इसे कमजोर करना चाहते हैं, तो इसके अध्यक्ष पर हमला करें. वे जानते हैं कि पंथ और पार्टी को कमजोर किए बिना पंजाब पर शासन करना मुश्किल है. लेकिन मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि वे पंथ विरोधी और पंजाब विरोधी योजनाओं में कभी सफल नहीं होंगे.