Punjab News: आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और संगरूर से सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य में फैले ड्रग्स माफिया का मुद्दा उठाया है. भगवंत मान ने राज्य की कांग्रेस (Congress) सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरा है. भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य ड्रग्स के मुद्दे की बात करती है, पर सरकार होने के बावजूद उसने इसे खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. 


भगवंत मान ने कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह अलौजा के बयान का हवाला दिया. गुरजीत सिंह ने ड्रग्स के मुद्दे को लेकर पंजाब पुलिस को लेटर लिखा है. भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को अब इस बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि वो लोग सत्ता से बाहर होने जा रहे हैं.


भगवंत मान ने कहा, ''कांग्रेस के नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब से ड्रग्स के नशे को खत्म करने की शपथ ली थी. लेकिन पांच साल तक कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना फायदा देखते रहे. अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह दोनों ने ही ड्रग्स माफिया को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस नेताओं ने ड्रग्स माफियों के साथ नए संबंध बनाए.''


भगवंत मान ने उठाए सवाल


भगवंत मान ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पांच साल तक इस मुद्दे पर चुप क्यों रहे. आप सांसद ने कहा, ''कांग्रेस के नेताओं ने सीएम के घर के बाहर धरना क्यों नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी की ओर से एसआईटी की रिपोर्ट पर क्यों कुछ नहीं किया गया.''


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. भगवंत मान की अगुवाई में आप ने सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election: मलोट से आप उम्मीदवार बलजीत कौर डॉक्टरी के पेशे में दोबारा लौटी, कहा- नतीजे से नहीं पड़ता फर्क