Punjab News: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के एक बयान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. हरप्रीत सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि ऐसे समय में प्रत्येक सिख को एक लाइसेंसी आधुनिक हथियार रखना चाहिए. हरप्रीत सिंह के बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपत्ति जताई है. भगवंत मान ने कहा हि हरप्रीत सिंह को उन्हें शांति और भाईचारे का संदेश देना चाहिए. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी जत्थेदार के बयान पर आपत्ति जताई.
बता दें कि अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था है. सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''यहां तक कि आज भी, विशेष तौर पर सिख लड़कों और लड़कियों को गुरु हरगोबिंद सिंह जी के आदेश का पालन करने की जरूरत है. उन्हें तलवारबाजी और बंदूक चलाने का प्रशिक्षण लेना चाहिए. प्रत्येक सिख को वैध तरीके से लाइसेंसी आधुनिक हथियार हासिल करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि ऐसा समय है और ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.''
अमरिंदर सिंह राजा ने भी की आलोचना
जत्थेदार की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री मान ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी और उनसे ऐसे संदेश नहीं देने को कहा. मान ने ट्वीट किया, ''माननीय जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी, हथियार को लेकर आपका बयान. जत्थेदार जी, आपको हथियार रखने के संदेश के बजाय गुरबानी के सरबत दा भला का संदेश सभी तक पहुंचाना चाहिए. हमें आधुनिक हथियार के संदेश के बजाय शांति, भाईचारे और आधुनिक विकास का संदेश देना चाहिए.''
वडिंग ने सिंह को उनके बयान को लेकर अकाल तख्त के जत्थेदार के पद से हटाने की मांग की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जत्थेदार साहिब द्वारा तथ्यों को ठीक तरह से समझाये बिना युवाओं को आधुनिक हथियारों से लैस होने का संदेश देना सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए हानिकारक है.
Haryana में कांग्रेस को मिली मजबूती, आठ पूर्व विधायकों ने थामा पार्टी का हाथ