Punjab News: भ्रष्टाचार के आरोप में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने के बाद सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत मान अब स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास ही रखेंगे. इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भगवंत मान अपने मंत्रालय का विस्तार कर सकते हैं. लेकिन भगवंत मान के फैसले ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक भगवंत मान कैबिनेट में मौजूद किसी अन्य मंत्री को भी स्वास्थ्य मंत्रालय का चार्ज नहीं देंगे. भगवंत मान के इस फैसले को आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य का सुधार करने के वादे से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
पंजाब सरकार आने वाले कुछ महीने में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए कई बड़े फैसले लेने जा रही है. पंजाब के सीएम एलान कर चुके हैं कि 15 अगस्त को दिल्ली की तर्ज पर राज्य में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास रखने के बाद भगवंत मान खुद इस प्रोजेक्ट पर रखेंगे.
विजय सिंगला की मुश्किल बढ़ी
बता दें कि मंगलवार को भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से हटा दिया था. भगवंत मान ने दावा किया है कि विजय सिंगला ने मंत्रालय से जुड़े टेंडर जारी करते हुए एक परसेंट कमीशन की मांग रखी थी. भगवंत मान ने इस बात के पुख्ता सबूत होने का भी दावा किया.
फिलहाल पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई नज़र आ रही है. मंत्री पद से हटाए जाने के कुछ देर बाद ही विजय सिंगला को पंजाब की एंटी करप्शन यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया था. विजय सिंगला को अब तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा चुका है.