Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान 16 अप्रैल को राज्य के लोगों को बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं. इसके साथ ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के अधिकारियों और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मीटिंग पर भी चुपी तोड़ी है. भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के लिए दिल्ली भेजा था.


भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार के सभी फैसले वो खुद ले रहे हैं. भगवंत मान ने कहा, ''अच्छे काम के लिए कहीं भी जाने में दिक्कत नहीं होती. मैंने अधिकारियों को दिल्ली भेजा था. इसमें गलत क्या है. मैं उन्हें गुजरात भी भेजा सकता हूं और तमिलनाडु भी. तमिलनाडु के सीएम दिल्ली आए थे. हमें एक दूसरे के अच्छे मॉडल को अपनाना है.''


भगवंत मान ने आगे कहा, ''इस बात में आप लोगों को कोई शक नहीं रहना चाहिए. पंजाब के सारे फैसले मैं खुद ले रहा हूं. और चिंता मत करो 16 अप्रैल को पंजाब के लोगों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. हमारी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.''


विपक्ष ने उठाए सवाल


इससे पहले विपक्ष ने भगवंत मान की गैरमौजूदगी में पंजाब के अधिकारियों और दिल्ली के सीएम के बीच हुई मीटिंग पर सवाल खड़े किए थे. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में बैठकर अरविंद केजरीवाल सुपर सीएम बन गए हैं और वही पंजाब सरकार से जुड़े सारे फैसले ले रहे हैं.


वहीं भगवंत मान 16 अप्रैल को प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री करने का तोहफा दे सकते हैं. यह आम आदमी पार्टी के चुनाव के दौरान किए गए बड़े वादों में से एक है. इसी के मद्देनज़र भगवंत मान ने दिल्ली में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.


Punjab News: क्या आप के मंत्रियों के लिए हो रही है लग्जरी गाड़ियों की खरीद? सीएम भगवंत मान ने दिया चौंकाने वाला जवाब