Bhagwant Mann पंजाब के लोगों को देंगे बड़ा तोहफा, इस महीने के अंत में हो सकता है बिजली फ्री का एलान
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान जल्द ही राज्य में 300 यूनिट बिजली फ्री का एलान कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने इस बात के संकेत दिए.
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार जल्द ही राज्य के लोगों के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. अप्रैल के अंत तक आम आदमी पार्टी की सरकार प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा पूरा कर सकती है. इस वादे को लागू करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की.
मिली जानकारी के मुताबिक भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल से मुफ्त बिजली योजना पर चर्चा की. एक सूत्र के अनुसार, बैठक लगभग दो घंटे तक चली और दोनों मुख्यमंत्रियों ने चर्चा की कि पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त कैसे दी जाए. विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था.
सूत्र ने बताया कि बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी शामिल हुए. मुलाकात के बाद मान ने ट्वीट किया, "हमारे नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई. बहुत जल्द मैं पंजाब के लोगों को एक अच्छी खबर दूंगा."
इसलिए खड़े हो रहे हैं सवाल
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हम मिलकर दिल्ली, पंजाब और पूरे देश को बदल देंगे. लोग बहुत परेशान और दुखी हैं. राजनेताओं और पार्टियों की गंदी और भ्रष्ट राजनीति से थक गए हैं. हमें लोगों के लिए दिन-रात काम करना है."
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि पंजाब में सरकार बनने के बाद पहली कलम के साथ ही प्रत्येक परिवार के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी जाएगी. इस वादे के लागू होने में देरी की वजह से विपक्षी दलों ने आप सरकार को निशाने पर भी लिया है. इसके अलावा सीएम भगवंत मान की गैरमौजूदगी में पंजाब के अधिकारियों और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मुलाकात भी सवालों के घेरे में है.
Navjot Singh Sidhu ने आप सरकार को घेरा, Amarinder Singh बोले- जिसका डर था वही हुआ