Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी भगवंत मान को बनाएगी सीएम का चेहरा, जानें कब होगा एलान
Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने सीएम के चेहरे के लिए भगवंत मान का नाम तय कर लिया है. हालांकि औपचारिक एलान कुछ दिन बाद होगा.
![Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी भगवंत मान को बनाएगी सीएम का चेहरा, जानें कब होगा एलान Bhagwant Mann will be the Aam Aadmi Party CM face in Punjab Election 2022, announcement soon Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी भगवंत मान को बनाएगी सीएम का चेहरा, जानें कब होगा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/21ca145baf6a97eeed46fa8746bd7cb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी की ओर से बहुत बड़ा एलान किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी लोकसभा सांसद भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा बनाकर पेश करने जा रही है. आम आदमी पार्टी हालांकि भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नाम का एलान चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही करेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने भगवंत मान को विधानसभा चुनाव में चेहरा बनाने का फैसला कर लिया है. भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है और 2019 के लोकसभा चुनाव में वह आप के अकेले ऐसे उम्मीदवार थे जिन्हें जीत मिली.
भगवंत मान 2014 में भी संगरूर से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. भगवंत मान के कद को देखते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया. भगवंत मान के समर्थक लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर सीएम के चेहरे की घोषणा करने को लेकर दबाव बनाए हुए हैं.
गलती नहीं करना चाहती आम आदमी पार्टी
अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरों के दौरान भगवंत मान के समर्थन उनके समर्थन में नारेबाजी करते हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 2017 की तरह बिना किसी चेहरे के मैदान में उतरने की गलती नहीं दोहराना चाहती है.
पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी के 10 विधायक या तो इस्तीफा दे चुके हैं या फिर दूसरे दलों का हिस्सा बन चुके हैं. इनमें से कुछ विधायक भगवंत मान के समर्थन भी रहे हैं.
Coronavirus: हरियाणा में ओमीक्रोन का कहर बढ़ा, इतने नए मामले आए सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)