Bhagwant Mann बहुत जल्द देंगे पंजाब को अच्छी खबर, अरविंद केजरीवाल से मीटिंग के बाद किया दावा
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद मान ने कहा कि वे जल्द ही पंजाब के लोगों को अच्छी खबर देंगे.
Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मीटिंग हुई है. मीटिंग करने के बाद दोनों नेताओं ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा कि "हमारे लीडर और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जी के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई. बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूँगा."
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि "हम सब मिलकर दिल्ली, पंजाब और पूरा देश बदलेंगे. लोग बहुत परेशान और दुःखी हैं. नेताओं और पार्टियों की गंदी और भ्रष्टाचारी राजनीति से तंग आ चुके हैं. हमें लोगों के लिए दिन रात काम करना है."
हम सब मिलकर दिल्ली, पंजाब और पूरा देश बदलेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 12, 2022
लोग बहुत परेशान और दुःखी हैं। नेताओं और पार्टियों की गंदी और भ्रष्टाचारी राजनीति से तंग आ चुके हैं। हमें लोगों के लिए दिन रात काम करना है। https://t.co/SeeOaIxSHH
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली हर घर को देने का जनता से वादा किया था. प्लान तैयार हो गया, सूत्रों के अनुसार जल्द इसकी घोषणा होगी. इसी पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई है. पंजाब चुनाव में लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली हर घर को देने का वादा था, यही 'केजरीवाल की पहली गारंटी' थी.
इस समय आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. खासतौर से पंजाब चुनाव भारी बहुमत से जीतने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की नजर हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. पार्टी अपना पूरा दमखम लगा कर के इन दोनों प्रदेशों में चुनाव लड़ने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से अपने भारी भरकम नेताओं इन दोनों राज्यों में भेजा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में मंडरा रहा है बिजली का भारी संकट, कोयले की कमी ने खड़ी की समस्या