Punjab News: भगवंत मान के शपथ ग्रहण को लेकर हुआ बदलाव, अकेले सीएम को ही दिलाई जाएगी शपथ
Punjab News: पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. हालांकि उस दिन सिर्फ अकेले भगवंत मान ही शपथ लेंगे.
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन की तैयारियां तेज हैं. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भगवंत मान को अपना नेता चुना है. 16 मार्च को भगवंत मान शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) के गांव खटकड़ कलां (Khatkar Kalan) में शपथ लेने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार को अकेले शपथ लेंगे. पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
पहले ऐसा दावा किया जा रहा था कि भगवंत मान से साथ 6 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा भगवंत मान के मंत्रिमंडल का शपथ समारोह बाद में होगा, जिसमें 17 सदस्य हो सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल की आप ने पंजाब में 92 सीटें जीती हैं ,जहां पार्टी का वोट शेयर 42.4 प्रतिशत रहा. शनिवार को मान ने राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
16 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह
भगवंत मान 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं.
राजभवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा, "हमने राज्यपाल को शपथ ग्रहण समारोह के स्थान और समय के बारे में भी सूचित किया. मैंने पंजाब के सभी लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खटकर कलां आने के लिए आमंत्रित किया है. 16 मार्च को हम और हमारे मंत्री ही नहीं, पंजाब के सभी लोग पंजाब को फिर से समृद्ध बनाने की शपथ लेंगे. हम सब मिलकर पंजाब को समृद्ध बनाएंगे."