Bharat Jodo Yatra: सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचे एक समर्थक का हाथ झटकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर तमाम राजनीति दलों ने राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता अजय सहरावत (Ajay Sehrawat) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है.


वहीं अब बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है. अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लिखा, ''मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान' कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है. तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है. भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है.''






हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है भारत जोड़ो यात्रा
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वे सेल्फी ले रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता का हाथ झटकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का है, जो बुधवार सुबह राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर गई. इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज समारोह के दौरान राहुल का गुस्सा देखकर अन्य साथी नेता हैरान रह गए.


गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ये ट्वीट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कैप्शन दिया, "इसे कहते हैं अहंकार में आपा खोना!" उन्होंने हैशटैग भारत जोड़ो यात्रा का इस्तेमाल किया. पार्टी के एक अन्य नेता और राजस्थान बीजेपी के सचिव लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी वीडियो ट्वीट किया और कहा, "भाई को क्या हुआ?"


यह भी पढ़ें- Haryana TET परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, OMR शीट भी जल्द होगी रिलीज, पढ़ें अपडेट