हरियाणा में जारी है Bharat Jodo Yatra का कारवां, नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित आज की यात्रा
Haryana News: भारत जोड़ो यात्रा’ की आज सुबह 6 बजे कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलिया से शुरूआत हुई, शाम यात्रा का विश्राम अंबाला कैंट की अनाज मंडी में होगा. आज की यात्रा नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित है.
![हरियाणा में जारी है Bharat Jodo Yatra का कारवां, नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित आज की यात्रा Bharat Jodo Yatra continues in Haryana, bharat jodo yatra today to encourage and respect women power हरियाणा में जारी है Bharat Jodo Yatra का कारवां, नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित आज की यात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/5c2b4cb3ea46e59dff01dbccbdef14d71673230821008449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा में धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है. कल शाम कांग्रेस राहुल गांधी कुरूक्षेत्र के पवित्र ब्रह्म सरोवर क्षेत्र में शाम की आरती में शामिल हुए. आज सुबह 6 बजे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के खानपुर कोलिया से शुरू हो चुकी है. यात्रा का मॉर्निंग ब्रेक पी. डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस, शाहबाद पहुंचकर होगा. इसके बाद आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गांव पट्टी बोरीपुर से शुरू होकर शाम को अंबाला जिला के गांव मोहड़ा तक का सफर तय करेगी. वही अंबाला कैंट की अनाज मंडी में आज यात्रा का विश्राम होगा.
9 जनवरी की यात्रा महिलाओं को समर्पित
आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महिला शक्ति को प्रोत्साहन एवं सम्मान देने के उद्देश्य से महिलाओं को समर्पित रहेगी. पार्टी नेताओं ने कल कार्यकत्ताओं से अनुरोध किया था कि 9 जनवरी की यात्रा जो पूरी तरह महिलाओं को समर्पित रहेगी उस दिन अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें. ताकि ना केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में यह संदेश पहुंचाया जा सके कि चाहे कैसी भी परस्थिति हो, हरियाणा की महिलायें हर क्षेत्र में पारंगत है.
सेना के कई रिटायर दिग्गज पहुंचे थे यात्रा में
रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सेना के कई रिटायर दिग्गज नजर आए. पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर (Former Army Chief General Deepak Kapoor) भी यात्रा में शामिल हुए. उनके अलावा सेना के कई पूर्व अफसर भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए. वही पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर के यात्रा में शामिल होने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि जनरल दीपक कपूर को महाराष्ट्र के आदर्श घोटाले में आरोपी बनाया गया था.
हरियाणा में प्रचंड ठंड और कोहरे के बीच भारत जोड़ो यात्रा जारी है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पहले चरण में हरियाणा में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी. अब दूसरे चरण की यात्रा चल रही है. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए के साथ समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab weather Today: हरियाणा और पंजाब में बरकरार है ठंड का सितम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)