(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra Haryana: मां सोनिया को देखकर दिल्ली से लौटे राहुल गांधी, आज पानीपत में 2 घंटे देरी से शुरू हुई यात्रा
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पानीपत में 13 किलोमीटर की यात्रा पांच घंटे में पूरा करेंगे. दो बजे वो हुडा ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Bharat Jodo Yatra Haryana: हरियाणा में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा पानीपत (Panipat) के कुराड़ से शुरू हो गया. यात्रा दो घंटे देर से शुरू हुई. आज की यात्रा 6 बजे शुरू होनी थी, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समय पर दिल्ली से वापस नहीं आ सके. शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी पानीपत पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद साढ़े आठ बजे पानीपत जिले में एंट्री की. बता दें कि बीती रात सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत खराब होने की वजह से वह रात में सनोली रुकने के बजाय मां मिलने दिल्ली आ गए थे.
आज राहुल की पैदल यात्रा पानीपत के निंबरी, उग्राखेड़ी, मार्बल मार्केट, बबैल नाका, शिव चौक, भीम गौडा मंदिर चौक से होते हुए 11 बजे यात्रा संजय चौक पहुंचेगी। रास्ते में 6 जगहों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं. इन स्थानों पर राहुल गांधी का चलते-चलते स्वागत होगा. 13 किलोमीटर के रास्ते को करीब 5 घंटे में पूरा किया जाएगा. दोपहर 2 बजे हुड्डा ग्राउंड में उनकी एक जनसभा होगी.संजय चौक पहुंचने के बाद उन्हें स्पेशल गाड़ियों से GT रोड से होते हुए अनाजमंडी तक राहुल गांधी को ले जाया जाएगा। जहां उनका टी ब्रेक होगा। यहां चाय-नाश्ता करने के दौरान उनका करीब 2 घंटे का ठहराव होगा।
दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच उनका काफिला दोबारा से गाड़ियों में रवाना होगा। अनाजमंडी से बाहर GT रोड पर आने के बाद काफिला दोबारा दिल्ली की ओर ले जाया जाएगा। चौटाला रोड के सामने गांव सिवाह के पास से काफिले को वापिस पानीपत की ओर मोड़ा जाएगा।
यात्रा में शामिल होने सबसे पहले पहुंची शैलजा
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे राहुल गांधी की यात्रा कुराड़ गांव से शुरू हुई. कुराड़ के बाद वह उग्राखेड़ी गांव पहुंचे. इस बीच पानीपत की सनोली रोड पर गड्ढों की वजह से राहुल गांधी के साथ चल रहे एक यात्री को पांव में चोट लग गई. खून निकलने पर तुरंत सिविल अस्पताल से टीम बुलाई गई, जिसके बाद एक फैक्ट्री में रुककर सहयात्री को डॉक्टरों ने फर्स्ट एड दिया. यात्रा करीब 1 घंटे तक रुकी रही. इस दौरान राहुल गांधी भी वहीं मौजूद रहे. अब यात्रा फिर से पानीपत शहर के लिए चल चुकी है. आज सुबह सबसे पहले कुमारी सैलजा यात्रा में शामिल होने पहुंची. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान थोड़ी देर दौड़ लगाई.
देश का हर व्यक्ति इस यात्रा से जुड़ा: ताराचंद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद, तीन बार मंत्री रहे मोहम्मद सईद, पूर्व विधायक ठाकुर बलवंत सिंह समेत 17 बड़े नेता आज फिर से कांग्रेस में वापस आ गए. ताराचंद शर्मा ने कहा कि जल्दबाजी में हमने गलत कदम उठा लिया था. जज्बात में आकर मैंने जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की।दूसरी तरफ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2 हफ्ते बाद भारत छोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी. ये वो लोग हैं जो परिवार से चले गए थे और वापस परिवार में आ गए. बता दें कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा जम्मू कश्मीर में 30 जनवरी को खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana News: सीएम खट्टर ने हरियाणा के मौलानाओं का बढ़ाया मानदेय, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में किया गया सम्मान