Bharat Jodo Yatra In Haryana: हरियाणा में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का दूसरा चरण चल रहा है. हरियाणा कांग्रेस के लगभग सभी नेता एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुई दिखाई दे रहे है. भारत जोड़ो यात्रा का आज हरियाणा में दूसरा दिन है. यात्रा की शुरूआत आज घरौंडा (Gharaunda) जिले के कोहंड गांव से हुई है. इस यात्रा का ठहराव सुबह 11 बजे अपर्णा हॉस्पिटल मधुबन में ठहराव होगा. डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से यात्रा दोपहर तीन बजे दोबारा शुरू होगी. 


पानीपत में किया गया रैली का आयोजन
'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण के दौरान भी भारी सर्दी के बीच लोगों की भीड़ इस यात्रा में दिखाई दे रही है.  जैसा कि पहले चरण की भारी भीड़ को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था. यह तो केवल टीजर था पिक्चर अभी बाकी है. भारत जोड़ो यात्रा के 112 दिन पूरे होने पर कल कल पानीपत में कांग्रेस की तरफ से बड़ी रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि 2019 में वो एक योजना लाना चाहते थे. जिसमें हर गरीब मजदूर और किसान को उसके खाते में 72 हजार रुपये दिए जाने थे. राहुल ने कहा कि आगे जब उनकी सरकार आएगी तो वो यह योजना शुरू करेंगे. 


देश का आधे से ज्यादा धन महज कुछ लोगों के पास
वही राहुल गांधी ने कहा कि देश का आधे से ज्यादा धन तो महज कुछ लोगों के हाथों में ही है. देश की 140 करोड़ की आबादी में से सिर्फ 100 लोगों के पास देश का आधे से ज्यादा धन है. वही सरकार ने मीडिया पर लगाम लगा रखी है. जैसे जिस तरफ घोड़े की लगाम करोगे, वो उसी तरफ जाएगा. वही हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने वाले काम बंद हो गए है. आज 21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन है. यहां 38 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के जींद में लड़की का अपहरण के बाद किया रेप, अब कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा