Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण का 5 जनवरी से आगाज, यहां देखें यात्रा का पूरा शेड्यूल
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का हरियाणा में एक बार फिर से आगाज होने वाला है. कांग्रेस ने इसके लिए तैयारियां कर ली है इस बार पहले से भी ज्यादा भीड़ जुटने का अनुमान लगा रही है.
Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पांच जनवरी से हरियाणा में यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा. पहले चरण की यात्रा के दौरान जुटी भीड़ से गदगद नजर आए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Former CM Bhupinder Hooda) सिंह समेत अन्य नेताओं को इस बार भी यात्रा में भारी भीड़ जुटने का अनुमान है. इसके लिए यात्रा के पहले चरण के बाद से ही तैयारियां की जा रही है. पहले चरण की भीड़ को देखकर तो हुड्डा ने कहा था कि यह तो केवल टीजर था पिक्चर अभी बाकी है.
यह है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का शेडयूल
5 जनवरी को यात्रा का शेडयूल
• 6 बजकर 30 मिनट पर यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सनोली खुर्द में रात्रि विश्राम।
6 जनवरी 2023
• सुबह 06 बजे बाइपास सनोली पानीपत रोड से पदयात्रा फिर से शुरू
• सुबह 10:00 बजे जीटी रोड पानीपत में मॉर्निंग ब्रेक
• नई अनाज मंडी पानीपत में दोपहर का भोजन।
• सेक्टर-13/17, हुडा ग्राउंड, पानीपत में जनसभा।
• बाबरपुर अनाज मंडी में रात्रि विश्राम (5 किमी)
7 जनवरी 2023
• सुबह 06 बजे कोहंड गांव घरौंदा से पदयात्रा फिर से शुरू
• सुबह 10:00 बजे अपर्णा अस्पताल, करनाल के पास मधुबन में मॉर्निंग ब्रेक
• 3बजकर 30 मिनट पर पदयात्रा फिर शुरू
• शाम 6 बजकर 30 मिनट पर एनडीआरआई चौक करनाल के पास शाम का विश्राम
• झिलमिल फिलिंग स्टेशन के पास उचाना में रात्रि विश्राम
8 जनवरी 2023
• सुबह 06 बजे श्यामगढ़, नीलोखेड़ी, करनाल से पदयात्रा फिर से शुरू
• सुबह 10:00 बजे मॉर्निंग ब्रेक
• 3 बजकर 30 मिनट पर जिरबारी, कुरुक्षेत्र से पदयात्रा फिर से शुरू
• शाम 6 बजकर 30 मिनट पर पुराने बस स्टैंड कुरुक्षेत्र में शाम की छुट्टी
• प्रतापगढ़ जीटी रोड कुरुक्षेत्र में रात्रि विश्राम
आपको बता दें कि नौ दिन के ब्रेक के बाद भारत जोड़ो यात्रा का एक बार से आगाज होने हो चुका है.यात्रा यूपी पहुंच चुकी है. कड़ाके के ठंड के बीच कांग्रेस के कार्यकर्त्ता इस यात्रा में शामिल हो रहे है. वही इस कड़ाके की सर्दी में भी राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे है जिससे बीजेपी लगातार उनपर सवाल उठा रही है.