Bharat Jodo Yatra के स्वागत के लिए फगवाड़ा में जोरदार तैयारियां, टेंट सिटी में 5 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था
Punjab News: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पंजाब में जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. वही फगवाड़ा में शनिवार रात्रि विश्राम के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. जिसमें 400 से भी ज्यादा टेंट लगाए गए हैं.
![Bharat Jodo Yatra के स्वागत के लिए फगवाड़ा में जोरदार तैयारियां, टेंट सिटी में 5 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था bharat jodo yatra in Punjab News Preparations on for Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra in Phagwara Bharat Jodo Yatra के स्वागत के लिए फगवाड़ा में जोरदार तैयारियां, टेंट सिटी में 5 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/9cae57f1a179d437bda846d482711a1d1673669703394449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह छह बजे लाडोवाल टोल प्लाजा से शुरू हुई. यात्रा का मॉर्निंग ब्रेक (Morning Break) गोराया में होगा. वही दोपहर 3:30 बजे पदयात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे फगवाड़ा पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज रात्रि विश्राम फगवाड़ा में होगा. फगवाड़ा में भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है. जिसमें डेढ़ लाख स्क्वेयर फीट में 400 से भी ज्यादा टेंट लगाए गए हैं.
फगवाड़ा में बनाई गई टेंट सिटी
फगवाड़ा में बनाई गई टेंट सिटी मे 5 हजार लोगों के ठहरने से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम किया गया है. नेशनल हाईवे पर कोनिका रिसोर्ट के पास खतों में बनाई गई इस टेंट सिटी में पंजाब के ढाई हजार और राष्ट्रीय स्तर के पांच सौ नेता ठहरने वाले है. भारत जोड़ो यात्रा के फगवाड़ा सिटी में स्वागत के लिए पूरे शहर में भव्य तैयारिया की गई है. शहर में जगह-जगह पर रंग-बिरंगी लाइटे लगाई गई थी. करीब 2 हजार इमारतों पर झंडे और बड़े फ्लैक्स लगाए गए हैं. इसके अलावा शहर भर में राहुल गांधी के 30-30 फीट के फ्लैक्स लगाए गए है.
कपूरथला जिले के लिए अहम है राहुल की यात्रा
कपूरथला जिले के लिए भारत जोड़ो यात्रा इसलिए भी अहम मानी जा रही है साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को कपूरथला जिले से ही सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं. भारी सीटों से जितने वाली आम आदमी पार्टी इस जिले से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
वही आपको बतां दें कि पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. कपूरथला और जालंधर पुलिस के करीब एक हजार जवान सुरक्षा में लगे हुए है. इसके अलावा एसएसपी स्वर्णदीप सिंह और कपूरथला एसएसपी नवनीत बैंस खुद भी मैदान में उतरकर सुरक्षा घेरे को मजबूत किए हुए है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: सीएम शिवराज को गाली देने वाले ओकेन्द्र राणा हरियाणा से गिरफ्तार, करनी सेना ने कहा- हमारा पदाधिकारी नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)