Punjab News:  कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) संपन्न हो चुकी है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में इस यात्रा का समापन हुआ. यात्रा के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में राहुल ने पंजाब के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और राहुल गांधी ने बड़े ध्यान से उनकी समस्याओं को सुना. राहुल ने समस्याओं के  समाधान करने का भी आश्वासन दिया है.


पंचायत प्रतिनिधियों से मिले राहुल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जहां हर राज्य के कांग्रेस नेताओँ और कार्यकर्ताओं ने मिलकर एकजुटता का संदेश दिया. वही अब भारत जोड़ो यात्रा के संपन्न होने के बाद लग रहा है कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ग्राउंड लेवल से नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों को समझने में लगे हुए है.


पंजाब के पंचायत प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कई विषयों पर बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वो जब केरला में यात्रा कर रहे थे उस दौरान जो स्थानीय कार्यकर्ता और नेता थे वो पहली लाइन में चल रहे थे, उनको वहां के सीनियर नेता भी नहीं हटा पा रहे थे, तो ऐसा पंजाब में क्यों नहीं पंजाब में स्थानीय कार्यकर्ता और नेता अपनी जगह क्यों नहीं बना पा रहे है. इसपर पंचायत प्रतिनिधियों ने जवाब देते कई खुलासे किए उन्होंने कहा कि जब कोई दूसरी पार्टी का नेता उनकी पार्टी में शामिल होता है उनके साथ कई नेता कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होते है उनको कांग्रेस के कल्चर के बारे में पता नहीं होता, पार्टी उन्हें टिकट देती है वो चुनाव जीतकर सरकार जाने पर फिर पार्टी बदल लेते है ऐसे में उनके साथ आए नेता कार्यकर्ता कांग्रेस के पहले वाले स्थानीय नेताओं पर भावी हो जाते है, इसलिए स्थानीय नेताओं को ज्यादा मौका ही नहीं मिल पाता.  


आसानी से नहीं मिलते नेता
पंचायत प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी से बातचीत के दौरान कहा कि वो लोगों स्थानीय लोगों को घरों में जाकर पार्टी के लिए नेताओं के लिए वोट मांगते है. नेताओं के जीत के बाद जब वहीं स्थानीय लोग उन्हें नेताओं से अपनी समस्याओं का निपटारा करवाना चाहते है तो वो नेता फिर ना तो हमें समय देते है और ना ही उन लोगों को. ऐसे में लोग पार्टी से दूर होते जाते है, उनका विश्वास कम होता जाता है.  


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नशे के मुद्दे पर राज्यपाल के बयान पर पलटवार, CM भगवंत मान के मंत्री बोले 'पद की गरिमा का ध्यान रखें'