Bharat Jodo Yatra: 'राहुल गांधी इतनी सर्दी में एक टी-शर्ट में कर रहे यात्रा', BJP सरकार के मंत्री ने पूछा- कौन सी दवा...
राहुल गांधी की टी-शर्ट (T-Shirt) को महंगा बताने वाली बीजेपी (BJP) अब उनके सर्दी में सिर्फ टी-शर्ट पहनने पर सवाल कर रही है. पूछ रही है कि उनको सर्दी ना लगने का क्या कारण है.
Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत की है तबसे वो अक्सर चर्चाओं में ही कभी अपने जूतों को लेकर तो कभी अपनी टी-शर्ट की कीमत को लेकर तो कभी फिर फोटो में उनके साथ दिखाई दी लड़की को लेकर. बीजेपी (BJP) हर बार उन्हें किसी ना किसी मुद्दे पर घेरती नजर आई है. वही अब हर बार फिर राहुल गांधी की टी-शर्ट (T-Shirt) को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
राहुल को टी-शर्ट में सर्दी क्यों नहीं लगती?
अब उनकी टी-शर्ट को लेकर सियासत इसलिए शुरू हो गई है कि इतनी सर्दी होने के बावजूद राहुल गांधी सिर्फ टी-शर्ट (T-Shirts) पहनकर ही क्यों भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे है. अब बीजेपी ने इसको लेकर भी सवाल उठा दिया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (J.P Dalal) ने कहा है कि मैं जहां-जहां जाता हूं लोग मुझसे यही सवाल पूछ रहे है कि राहुल गांधी इतनी सर्दी में भी कैसे सिर्फ एक टी-शर्ट में यात्रा कर रहे है ऐसी कौन सी दवा वो खाते है. कि उन्हें ठंड ही नहीं लगती. अगर सर्दी ना लगने का उनका यह फार्मूला पता चल जाए तो जो सैनिक हिमालय में देश की रक्षा करते है उन्हें यह फार्मूला बताया जाए. राहुल का इससे देश की प्रति बड़ा योगदान होगा.
थिक स्किन होने से नहीं लगती सर्दी!
कृषि मंत्री जेपी दलाल के सवाल को लेकर जब कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी थिक स्किन 'उनकी मोटी चमड़ी (Think skin) है. इसकी वजह से उनको ठंड नहीं लगती. इसको लेकर और क्या जवाब दें.
वही आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी ने टी-शर्ट को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सवाल उठाये थे. गृह मंत्री अमित शाह ने (Amit Shah) राहुल की टी-शर्ट को लेकर कहा था कि राहुल एक टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है. शाह की प्रतिक्रिया आने के बाद बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से राहुल की टी-शर्ट में एक फोटो शेयर की गई थी. जिसकी टी-शर्ट की कीमत 41,257 रुपये बताई गई थी.