Bharat Jodo Yatra Punjab Route: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने शनिवार को बताया राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को शंभु सीमा (Shambhu Border) से पंजाब में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रवेश करने के बाद यात्रा फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 11 जनवरी को वहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को राहुल गांधी की ओर से श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी.


वर्तमान में भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से होकर गुजर रही है. अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सात दिनों तक पंजाब से होकर गुजरेगी और आखिरी दिन माधोपुर से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले पठानकोट में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नफरत की राजनीति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यह देश का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों की ओर आकर्षित कर रही है.


पंजाब के अनिवासी भारतीयों से भी यात्रा में शामिल होने की अपील
अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी और प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में फिल्मी हस्तियों, कलाकारों, गायकों, अर्थशास्त्रियों, उद्योगपतियों और आम लोगों सहित समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों ने भाग लिया है. हरीश चौधरी ने पंजाब के अनिवासी भारतीयों से भी यात्रा में भाग लेने की अपील की, जिनमें से कई स्वदेश आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले अपनी भागीदारी को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. 


प्रताप सिंह बाजवा ने बीजेपी पर बोला हमला
पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने देशभर के लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी है और लोगों को आवाज दी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग यह मान रहे हैं कि वे परेशान नहीं होंगे और 2024 में सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार हैं, उन्हें पहले ही झटके महसूस होने लगे हैं. उनके पैरों के नीचे से जमीन पहले ही खिसकने लगी है." भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरी है.


ये भी पढ़ें- Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू की पटियाला जेल से रिहाई पर लग सकता है ब्रेक! जानें- कांग्रेस नेताओं को क्यों सता रहा ये डर?